भोपाल। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको में जहॉ युवक ने फांसी लगाकर तो युवती ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्म्हत्या कर ली। वहीं एक वृद्व की सोते समय ही सदिंग्ध हालत में मौत हो गइ। गुनगा पुलिस के अनुसार सेमरी कला गुनगा में रहने वाला नंदन सिंह मेहर कालूराम मेहर (30) निजी काम करता है।
परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय रंजीत घर से काम पर जाने का कहकर घर से बाहर गया था, इसके बाद वापस नहीं लौटा। अगली सुबह उसकी तलाश करते हुए परिजन गांव में स्थित एक खेत में पहुचें जहॉ लगे नीम के पेड़ पर रंजीत की लाश रस्सी से बने बने फंदे पर लटकी नजर आई। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की छानबीन शुरु कर दी है। उधर नजीराबाद पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित ग्राम बढ़वई कलां में रहने वाली 19 वर्षीय राजकुमारी उर्फ राजू बाई पिता सूरज सिंह गुर्जर ने दसवीं के बाद पढ़ाई छोंड़ दी थी, और घरेलू काम करती थी। बीती दोपहर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे लेकर गांव के अस्पताल पहुंचे थे, वहॉ उसके जहर खाने की बात पता चलने पर डॉक्टरे ने उसे भोपाल ले जाने की सलाह दी। परिजनो ने उसे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहॉ इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही युवती ने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल् से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती का शव पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस खुदकुशी के कारणो की जॉच कर रही है। वहीं अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर क्षेत्र में स्थित बिड़ला मंदिर के पास पत्थर से बुजुर्ग की लाश बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि ओम नगर में रहने वाले 70 वर्षीय मधुकर निक्कम निगम मंडल से वीआरएस ले चुके थे और उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था । बीमारी के कारण वह घर में गंदगी करते रहते थे, जिस कारण परिवार वाले उन्हें अधिकतर घर से बाहर ही रहने देते थे। उनका परिवार ओम नगर और अबेडकर नगर में रहता है। मधुकर इन दिनो बिड़ला मंदिर के पास पत्थर पर बिस्तर बिछाकर सोते थे, और यही रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। बीती सुबह यहॉ पहुंचे सफाईकर्मियों ने देखा की मधुकर के सिर से खून बह रहा और वो पत्थर पर बेसूध पड़े है। सफाईकर्मियों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने शुरुआती जॉच के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्व के शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है, कि जिस पत्थर पर वो सोते थे, संतुलन बिगड़ने के कारण उसी पत्थर पर गिरकर उनके सिर में चोंट आई होगी, जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पीएम का इंतजार कर रही है।
The post MP News: युवक ने नीम पेड़ पर फांसी लगाई, युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या appeared first on Nishpaksh Mat