रतलाम । रविवार को रतलाम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में करीब दो घंटे देरी से पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग व वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधन से पूर्व उपस्थित लोगों से दो बार माफी मांगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पद्मश्री डा. लीला जोशी का शाल-श्रीफल से सम्मान करने के बाद पैर छूकर देरी से आने के लिए माफी मांगी। आयोजन में डा. जोशी सहित सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना का भी संबोधन होना था, लेकिन दो घंटे की देरी के चलते सीधे मंत्री गोयल को ही मंच सौंप दिया गया। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ वर्षों में देश बदला है। 2014 में देश विश्व की पांच कमजोर अर्थव्यवस्था में था। आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उनका लक्ष्य है सबके सब 100 प्रतिशत लोगों के पास घर हो, बिजली हो, पानी हो, डिजिटल सुविधा हो। पांच साल में देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था से तीसरी बनेगा। 2040 तक विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। मध्य प्रदेश की जीडीपी 18 वर्षों में बढ़ी है। देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में 140 करोड़ लोगों का योगदान है। पहले कांग्रेस के नेता कहते थे कि 100 रुपये भेजने पर 15 ही आते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
The post MP News: रतलाम में देरी से आने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पद्मश्री डा. लीला जोशी के पैर छूकर मांगी माफी appeared first on Nishpaksh Mat