पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया।
टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमगढ़ विधानसभा का प्रत्याशी के नाम घोषित किया। इसके साथ ही टिकट की दौड़ में शामिल अन्य दावेदारों ने अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया।
दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव अपनी दावेदारी जता रहे थे। साल 2013 में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था और
इस बार केके श्रीवास्तव फिर विधानसभा चुनाव के लिए अपनी मजबूत दावेदारी जाता रहे थे, लेकिन लगातार दूसरी बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर आज उन्होंने अपने निवास पर समर्थकों के साथ बैठक की और इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी उनके घर मौजूद रहे। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और जिला अध्यक्ष अमित नुना को भेज दिया है।
The post भाजपा का प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा के पदाधिकारी में नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। appeared first on Nishpaksh Mat