टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब की कांग्रेस पार्टी गेम चेंजर बनने जा रही है
क्योंकि इस बार कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है जिसमें जनता का सहयोग सर्वोपरि रहेगा। यह बात टीकमगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने रविवार को अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही।
रविवार को कांग्रेस प्रत्याषी श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम कुमरऊ खिरिया, बर खिरिया, घाट खिरिया, खिरिया नाका, तिंदारी, नैगुवां, धनवाहा एवं करमाई का दौरा कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने हार का ठीकरा फोडने के लिए पुराने चेहरे मैदान में उतारे हैं। जनता भाजपा को कामयाबी की इस हद तक नहीं स्वीकार कर रही है कि उनके प्रत्याषी विधानसभा की देहलीज लांघ सकें। अंत में यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा फिलहाल यहां असंतुश्ठों में आत्म संतुश्टि की मरहम लगाने का काम कर रही है यह मरहम कितनी कारगर साबित होती है यह तो आने वाला वक्त साबित कर पाएगा।
The post वि.स. चुनाव में कांग्रेस पार्टी बनेगी गेम चेंजरः यादवेन्द्र appeared first on Nishpaksh Mat