इटारसी । श्मशानवासी शिव का सावन माह में अभिषेक करने के लिए महिलाएं कांवड़ यात्रा में पवित्र जल लेकर श्मशान पहुंची। बड़ी संख्या में महिला भक्त कांवड़ लेकर बोल बम के जयकारे लगाकर उस स्थान पर पहुंची, जहां महिलाएं कभी नहीं जाती हैं। यहां शांतिधाम में बनी शिवजी की विशाल प्रतिमा का पूजन कर उनका जलाभिषेक किया।वार्ड 6 दक्षिण बंगलिया में मौजूद विशाल शिवलिंग का पूजन कर यात्रा प्रारंभ हुई थी।
शांतिधाम समिति ने जताया आभार
शांतिधाम समिति के सदस्य प्रमोद पगारे ने वार्ड 06 और 8 के नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि कांवड़ यात्रा शांतिधाम आई है। विशेष बात यह है कि महिलाएं यहां कांवड़ लेकर भोलेबाबा का अभिषेक कर रही हैं। कावड़ यात्रा में तिरंगा भक्तों ने पकड़ा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाते हुए कावड़ यात्रा में धर्म ध्वज की जगह तिरंगा को शामिल किया।
ये लोग रहे मौजूद
महाकाल समिति दक्षिण बंगलिया में कांवड़ यात्रा प्रारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद कुंदन गौर, पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, पूर्व पार्षद प्रियंका चौहान ने पूजन कर यात्रा प्रारंभ की। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, महाकाल समिति दक्षिण बंगलिया से छाया मेहरा, प्रीति कैथवास, रीता प्रजापति, पिंकी बाबरिया, संध्या राजपूत, हीरा प्रजापति, संतर कैथवास, रेखा कैथवास, सुनीता कैथवास, कामिनी बौरासी, चंद्रा मेहरा, सवित्री कश्यप, पिंकी बाबरिया, रीता प्रजापति, हीरालाल बाबरिया, संध्या मेहरा, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री राजकली बाबरिया मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा ने वार्ड 8 उत्तर बंगलिया में जब प्रवेश किया, तो यहां पार्षद ज्योति बाबरिया और वार्डवासियों ने यात्रा का स्वागत किया, यहां से वार्ड के नागरिकों के साथ यात्रा में शामिल हुए। कांवड़ यात्रा में बसंत चौहान, पशुपतिनाथ धाम समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान, हीरालाल बाबरिया, विनोद बाबरिया, राजकुमार चौहान, मुकेश बाबरिया, विकास बाबरिया, नीरज बाबरिया, दिलीप बाबरिया सहित अन्य बडी संख्या में बंगलिया के वार्डवासी मौजूद रहे।
The post महिलाएं कांवड़ यात्रा निकालकर पहुंची श्मशान, भगवान शिव का किया जलाभिषेक appeared first on Nishpaksh Mat