भोपाल। यूपी में रहने वाले नाबालिग प्रैमी-युगल को जब परिवार वालो से अपनी शादी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब दोनों ने एक साथ रहने का इरादा करते हुए घर छोड़कर मुबंई जाने का फैसला ले लिया। नाबालिग किशोर- किशोरी ट्रैन में जाने के लिये यूपी से अपने घर से निकलकल मुंबई के लिए ट्रैन में बैठ गये। भोपाल जीआरपी की सर्तकता से दोनो को रेलवे चाइल्ड लाइन की मदद से रेस्क्यू कर परिवार वालो तक पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार यूपी के रहने वाले करीब 15 वर्षीय किशोरी और 17 वर्षीय किशोर आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। दोनो एक दूसरे को बीते तीन साल से पसंद करते थे। और समाज के रिवाज के अनुसार उनकी शादी भी हो सकती है। परिवार वालो को जब उनकी नजदीकियों के बारे में पता चला तब किशोरी के परिवार वालो ने उससे कहा कि अभी वह अच्छे से पढ़ाई कर लें समय आने पर वह शादी करा देंगे। लेकिन किशोरी के परिवार वालो ने उससे कहा कि अभी उसकी शादी की उम्र नहीं है, जब समय आयेगा तब इस बारे में सोचेंगे। दोनों नाबालिगो को लगा की परिवार वाले उन्हें एक साथ नहीं रहने देगे। इसके बाद उन्होंने चुपचाप घर से निकलकर मुंबई जाकर एक साथ रहने का मन बनाया और ट्रैन में सवार हो गये। भोपाल जीआरपी ने सदिंग्ध लगने पर कार्यवाही की। कांउसिलिग के दौरान दोनो को समझाया गया कि पहले पड़ाई करें। उनके परिवार वालो को सूचना देने के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों बच्चों के परिवार वालो को भी समझाईश देते हुए उनके सुर्पूद कर दिया गया।
The post नाबालिग प्रैमी-युगल साथ रहने के लिये यूपी से मुंबई निकल गये, भोपाल जीआरपी की सर्तकता से परिजनो के पास पहुंचे appeared first on Nishpaksh Mat