शहडोल में बुधवार को ओरिएंट पेपर मिल के पल्प प्लांट के टैंक फटने से एक ठेका मजदूर की मौत हो गई थी, तो वहीं दो मजदूर घायल हो गए हैं। यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुआ है। देर शाम को प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने कारखाना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना के तुरंत बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टैंक कितना पुराना था और टैंक पूरी तरीके से जंग से गल गया था, जिसके बाद यह हादसा होना प्रबंधन की लापरवाही का एक बड़ा नतीजा है। जहां घटना घटी है वह टैंक जंग से पूरी तरीके से टैंक गल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। समय-समय पर अगर प्रबंधन इस ओर ध्यान देता और मरम्मत कार्य कराने के साथ-साथ सर्विसिंग का कार्य कराया जाए तो शायद यह हादसा ना हो पाता।
The post ओरिएंट पेपर मिल ब्लास्ट मामले में प्रबंधन की लापरवाही उजागर appeared first on Nishpaksh Mat