मंदसौर । लक्ष्मण दरवाजा के समीप झाड़ियों में बुधवार को एक युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान चंदरपुरा निवासी दिव्यांश गोस्वामी के रूप में हुई। युवक रक्षाबंधन पर्व पर बहन के घर बदनवार जाने के लिये मंगलवार को अपने घर से निकला था। लाश के समीप से नशीली दवाई की शीशी एवं इंजेक्शन मिला है। आशंका जताई जा रही है मृतक नशीली दवाई का आदी था और इसी के चलते मौत हुई है। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही अधिकृत रूप से पता चल सकेगा की युवक की मौत किन कारणों से हुई है।
बताया जा रहा है। मृतक की पहचान चंदरपुरा निवासी 18 वर्षीय दिव्यांश पुत्र महेश गोस्वामी के रूप में हुई। पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोस्वामी ने बताया की दिव्यांश मंगलवार को अपने घर से रक्षाबंधन पर बहन के घर बदनावर जाने के लिये निकला था, बैग एवं कुछ रुपये भी लेकर वह निकला था। बुधवार को लक्ष्मण दरवाजा के समीप झाड़ियों में लाश मिली है। मंदसौर में स्मैक एवं अन्य नशे का धंधा तेजी से चल रहा है। इसमें युवा फंस रहे है। नशीली दवाई, गोली व इंजेक्शन भी बिक रहे है। इस पर अंकुश लगना चाहिए। गोस्वामी का कहना है की युवक की मौत नशे के कारण हुई होगी ऐसा माना जा रहा है। काेतवाली पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
The post बहन के घर जाने के लिये निकला था युवक, झाड़ियों में मिली लाश appeared first on Nishpaksh Mat