भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड पर एलिवेटेड डबल डेकर ब्रिज निर्माण का काम अगले तीन माह में शुरू होने की उम्मीद है। मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में ब्रिज निर्माण को स्वीकृति देने से निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद बंधी है। ब्रिज का काम शुरू होते ही बीआरटीएस लेन भी हटा दी जाएगी, इससे पार्किंग की समस्या का हल भी निकल आएगा।
कैबिनेट की बैठक में 306 करोड़ रूपये की लागत से सिक्सलेन एलिवेटेड डबल डेकर ब्रिज को मंजूरी दी गई है। यह योजना पिछले साल बनी थी। विधायक रामेश्वर शर्मा ने सबसे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को ब्रिज बनाने के लिए पत्र लिखा था। पिछले साल इसे सड़क परिवहन मंत्रालय ने भी स्वीकृति दी थी। पहले इस ब्रिज को संत हिरदारामजी की कुटिया से थोड़ा आगे सीवेज पंप हाउस से शुरू किया जाना था। अब इसे हलालपुर से शुरू किया जा सकता है। विधायक रामेश्वर शर्मा के अनुसार इलाके की यातायात व्यवस्था में सुधार एवं भविष्य की जरूरत को देखते हुए ब्रिज को थोड़ा बड़ा किया जाएगा। ब्रिज मेन रोड से होते हुए बैरागढ़ कला जोड़ पर पहुंचकर खत्म होगा। ब्रिज के ऊपर ही भविष्य में मेट्रो लेन बिछाई जा सकेगा। सिंगल पिलर सिस्टम के तहत काम होगा।
बीआरटीएस लेन हटाने की मांग पूरी होगी
एलिवेटेड ब्रिज बनने के साथ ही लालघाटी से सीहोर नाके तक बीआरटीएस लेन हटाने की बरसों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। रामेश्वर के अनुसार मेन रोड पर पार्किंग विकसित की जाएगी। बिना किसी तोड़फोड़ के काम होगा। ब्रिज की चौड़ाई करीब 33 मीटर रहेगी। यह काम लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा के माध्यम से किया जाएगा। बैरागढ़ के व्यापारी लंबे समय से बीआरटीएस लेन हटाने की मांग करते आ रहे हैं। यह मांग भी स्वत: पूरी हो जाएगी।
The post बैरागढ़ में एलिवेटेड डबल डेकर ब्रिज बनते ही बीआरटीएस लेन हटेगी…. appeared first on Nishpaksh Mat