भाजपा सरकार में समृद्ध एवं विकसित टीकमगढ़ का हो रहा निर्माण: विधायक राकेश गिरी
37.84 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित गौशाला का विधायक राकेश गिरी ने किया लोकार्पण
, 10 लाख की लागत राशि से पार्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
टीकमगढ़|विकास पर्व के दौरान विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत आलमपुरा खास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का ग्राम वासियों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक राकेश गिरी ने उपस्थित अतिथियों के साथ के साथ गौशाला का लोकार्पण और
पार्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस नवनिर्मित गौशाला से सड़कों पर घूम रहे गोवंश को आसरा मिलेगा हमारी सरकार गोवंश संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ग्राम में पार्क के निर्माण से सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को घूमने और बैठने का स्थान मिलेगा।
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नित नई योजना बनाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है चाहे वह सीखो कमाओ योजना हो या लाडली बहना योजना हो। 25 जुलाई से लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें बहने जो पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाई थी अब वह आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकती हैं वहीं उन्होंने बताया कि आज 37.84 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित गौशाला लोकार्पण किया गया वहीं 10 लाख की राशि से पार्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, विकास यादव जिला महामंत्री, स्वप्निल तिवारी जिला मीडिया प्रभारी, प्रजातंत्र गंगेले, पूर्व संगठन मंत्री विज्ञान भारती, आलमपुर सरपंच दिनेश अहिरवार सहित ग्राम वासी मौजूद रहे
The post भाजपा सरकार में समृद्ध एवं विकसित टीकमगढ़ का हो रहा निर्माण: विधायक राकेश गिरी 37. 84 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित गौशाला का विधायक राकेश गिरी ने किया लोकार्पण appeared first on Nishpaksh Mat