भोपाल । मध्यप्रदेश के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन दिल्ली जाने के लिए पहली पसंद बनी है। दो महीने के रिकॉर्ड में ट्रेन ने सौ फीसदी सीट बुकिंग का रिजल्ट दिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन अप्रैल से लेकर 10 जून तक वंदे भारत ट्रेन से रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक रिकार्ड 69,417 यात्रियों ने सफर किया है।
भोपाल रेल मंडल को इससे 8 करोड़ 23 लाख रुपया का राजस्व प्राप्त हुआ है। सप्ताह में शनिवार को छोड़कर सभी छह दिन ट्रेन चल रही है। ऑन बोर्ड वाई फाई जीपीएस बायो वैक्यूम शौचालय एलईडी लाइटिंग व्यक्तिगत टच आधारित लैम्प जैसी कई सुविधाओं से वंदे भारत लैस हैं। अप्रैल में मात्र 24 दिनों में इस ट्रेन में 24,433 लोगों ने सफर किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच हैं। इसमें एक्जिक्यूटिव से लेकर प्रीमियम तक कोच मौजूद है।
The post वंदे भारत बनी दिल्ली जाने के लिए पहली पसंद appeared first on Nishpaksh Mat