छतरपुर । गठेवरा वाय-पास फोर लाइन के पास बने एक घर मे बाहर से लड़कियां बुलवाकर देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा था। जब सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची तो युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए। जहां से दो युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना पर एसपी अमित सांघी के निर्देशन में टीम द्वारा गठेवरा वाय-पास फोर लाईन के पास बने एक घर में पहुंचकर दबिश दी, जहां दो युवतियों को पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालात पाया गया । सेक्स रैकेट संचालक मुकेश सेन निवासी बगौता छतरपुर , हाल निवास गठेवरा बाइपास के पास किराए का मकान एवं 5 अन्य पुरुष तथा दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
रैकिट से जुड़े लोगों को तलाश रही है पुलिस
सेक्स रैकिट को लेकर पुलिस जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पूरे गैंग का सरगना कौन है और किसके संरक्षण में चल रहा है। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में लगी है। जिससे इससे जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्त में लिया जा सके। हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ हाथ नहीं लगा है।
The post सेक्स रैकिट में लिप्त दो युवतियां और छह पुरुषों को किया गिरफ्तार appeared first on Nishpaksh Mat