खंडवा । बजरंग बली का नाम लेकर गलत काम करने वालों से प्रशासन अपने स्तर से निपटेगा वही जनता भी उन्हें जवाब देगी। खंडवा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई के संबंध में दिए गए बयान के बाद नाराज बजरंगियों को मनाने में जुटी भाजपा की मुश्किल बढ़ सकती है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पिटाई पर पूछा था सवाल
खंडवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल और योजनाओं से भाजपा नेता और कार्यकर्ता घर- घर जाकर लोगों को अवगत करवा रहे हैं। इस दौरान मीडिया द्वारा सांसद पाटिल से चर्चा में इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई और इसे कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार का बजरंग दल पर अत्याचार वाले बयान का जिक्र करने पर उन्होंने कहा कि बजरंग बली का नाम लेकर गलत काम करने वाले से प्रशासन अपने स्तर से निपटेगा।
कांग्रेस का सफाया तय है
कांग्रेस के कमल नाथ हो या बाला बच्चन बौखला गए है। उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय है। ऐसे में बयानबाजी कर वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
The post भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बोले- बजरंग बली के नाम पर गलत काम करने वालों से प्रशासन निपटेगा appeared first on Nishpaksh Mat