विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अवसर पर बाबा महाकाल का सालासर बालाजी के स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इस दौरान परंपरागत पूजन के बाद सुबह हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के दिव्य अलौकिक श्रृंगार के दर्शन किए।मंगलवार सुबह निर्धारित समय पर बाबा महाकाल का जलाभिषेक और पंचामृत पूजन करने के बाद मंगलवार सुबह मंदिर के पंडित व पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल को सालासर बालाजी के स्वरूप में श्रृंगारित किया गया, उनके मस्तक पर एक ओर गदा तो दूसरी और ध्वजा बनाई गई। साथ ही उन्हें आभूषणों से सजाकर शेषनाग व रजत मुंड की माला भी अर्पित की गई। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म आरती की गई। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बालाजी के जयकारे भी लगाते दिखाई दिए।
The post सालासर बालाजी के रूप में बाबा महाकाल ने दिए भक्तों को दर्शन appeared first on Nishpaksh Mat