मुफ्त कोचिंग की मिलेगी सुविधा, 1 जून से यहां कर सकेंगे आवेदन
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर है। प्रदेश के मेधावी छात्रों को राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी। सरकार परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को मुफ्त कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। लोक शिक्षण संचालनालय के सुपर 100 योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। छात्र 1 जून से 10 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
लोक शिक्षण की ओर से जारी आदेश में कहा- लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा सुपर 100 योजना का संचालन किया जाता है। सुपर 100 योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में जेईई,एनईईआर, क्लेट की तैयारी हेतु प्रवेश राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है। अत: सुपर 100 योजना हेतु प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 का विज्ञापन संलग्न कर एक राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं 02 राज्य स्तरीय समाचार पत्रों में तत्काल प्रकाशित करने का निवेदन हैं।
The post प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी सरकार appeared first on Nishpaksh Mat