बेंगलुरू: कर्नाटक में अगले हफ्ते होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सभी प्रमुख पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में तेजी से जुट गई हैं. सत्तारुढ़ बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि कर्नाटक में सत्ता में लौटने पर उसकी सरकार 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना बहाल कर देगी. साथ ही यह भी वादा किया कि पुलिस वालों को नाइट ड्यूटी के बदले में हर महीने 5000 रुपया दिया जाएगा.
राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ राज्य के पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे. इस दौरान अध्यक्ष खरगे ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने हमेशा से अपने वादे को पूरा किया है.
पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा
उन्होंने अपने घोषणा पत्र में यह भी वादा किया कि 2006 के बाद के सरकारी कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना को बहाल कर दी जाएगी. साथ ही दूध पर दी जाने वाली सब्सिडी भी कांग्रेस सरकार बढ़ाएगी. इसके अलावा सरकार बनने पर महिलाओं और लड़कियों के लिए कई विशेष योजनाएं लाई जाएंगी.
( खबर अपडेट हो रही है)