भोपाल। एमपी नगर थाना इलाके में स्थित डीबी मॉल की पार्किंग में खड़ी कार का गेट खोलकर अज्ञात बदमाश ने उसमें रखा कीमती बैग उड़ा दिया। पुलिस के मुताबिक सी सेक्टर इंद्रपुरी में रहने वाले 32 वर्षीय आशीष मिश्रा ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह निजी कंपनी में इंजीनियर है। दो दिन पहले शाम करीब पॉच बजे वह डीबी मॉल में शांपिग करने आये थे। उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की और मॉल में चले गये। करीब दो घंटे बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार में रखा बैग गायब था। बाद में उन्हें ध्यान आया कि वह कार का सेंटर लॉक लगाना भूल गए थे। चोरी गये बैग में लैपटाप, आईपेड, टूल किट्स सहित करीब ढाई लाख रुपए का सामान रखा था। छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कार का गेट खोलकर बैग निकालता नजर आ रहा है। जॉच टीम का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।
The post डीबी मॉल की पार्किंग में खड़ी कार का गेट खोलकर कीमती बैग चुराया appeared first on Nishpaksh Mat - Latest Hindi News.
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via डीबी मॉल की पार्किंग में खड़ी कार का गेट खोलकर कीमती बैग चुराया Madhya Pradesh News in Hindi