भिंड के मेहगांव क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बाइक और कैंटर की भिड़ंत के चलते हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।जानकारी के मुताबिक, घटना मेहगांव के बहुआ के पास नेशनल हाइवे-719 पर घटित हुई, जहां सुबह क़रीब 11 बजे धानमिल के पास से गुज़र रही एक बाइक हाइवे पर तेज रफ़्तार से आ रहे कैंटर से भीड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला और एक युवक की मौत मौक़े पर ही हो गई थी। वहीं एक घायल शख्स ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।फिलहाल, तीनों के शव पुलिस ने मेहगांव सामुदायिक केंद्र पहुंचा दिए हैं। साथ ही कैंटर को पुलिस ने मौक़े से ज़ब्त कर आरोपी चालक को भी हिरासत में ले लिया है, मामले में कार्रवाई जारी है।
The post बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत appeared first on Nishpaksh Mat