भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में नवविवाहित बेटियां भी पात्रतानुसार शामिल होंगी । संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने बेटियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की हैं। बेटियाँ हमारे लिए वरदान हैं, कोई बोझ नहीं हैं। एक समय था जब बेटियों के प्रति दृष्टिकोण अपेक्षाकृत कम सकारात्मक था। वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की शुरूआत के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत और स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई। शिक्षण कार्य में भी बेटियों की हिस्सेदारी कम से कम आधी हो, इसकी पहल की गई है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कही।
The post मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र नवविवाहित बेटियाँ भी होंगी शामिल appeared first on Nishpaksh Mat