19 May, 2023 08:30 PM IST BY
जबलपुर । अधारताल थानांतर्गत कल सुबह अधारताल तालाब में एक महिला का शव उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शिनाख्त शिवनगर अधारताल निवासी श्रीमती रिंकी शर्मा के रूप में की है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाये हैं। पुलिस के अनुसार संभवत: नवविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि कल सुबह लगभग ७.१५ बजे अधारताल तालाब की ओर घूमने गए नेता कालोनी अधारताल निवासी अंकित पटेल ने अधारताल में एक महिला का शव उतराते देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। घटनास्थल पर मृतका के परिजनों ने उसकी पहचान शिवनगर अधारताल निवासी श्रीमती रिंकी शर्मा के रूप में की है। पूछताछ के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि श्रीमती रिंकी शर्मा को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था। जिससे तंग आकर नवविवाहिता श्रीमती रिंकी शर्मा ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
The post प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने तालाब में कूदकर दी जान appeared first on Nishpaksh Mat English
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने तालाब में कूदकर दी जान Madhya Pradesh News in Hindi