2000 note: नवंबर 2016 में लॉन्च हुआ नया नवेला 2000 का नोट करीब साढ़े 6 साल बाद आहिस्ता-आहिस्ता चलन से बाहर हो जाएगा। आरबीआई के ताजा फैसले के बाद पब्लिक के बीच जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हैं, तो वहीं सियासी दल और उसके नेताओं के बयान भी बमचक मचाए हुए हैं।
आरबीआई के फरमान में स्पष्ट है कि मौजूदा 2000 के नोट 30 सितंबर तक अमान्य नहीं होंगे। मतलब बैंकों में नोट बदलने या अकाउंट में जमा करने की सुविधा रहेगी। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट दागा है कि ‘एक बार फिर नोटबंदी हुई हैं’। इसके साथ ही तंज भी कसा कि जनता को अब तय करना चाहिए कि बार बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें।
एमपी कांग्रेस के ट्वीट के पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने 2000 के नोट के सवाल पर मीडिया में कहा कि ‘ नोट बंद नहीं हुआ है, चल रहा है। नोट की प्रिंटिंग नहीं होगी। बस इतनी सी बात हैं।
The post 2000 के नोट पर ये कैसा कंफ्यूजन?, MP कांग्रेस का नोटबंदी का Tweet, बीजेपी के विजयवर्गीय बोले- ‘बंद नहीं हुआ..’ appeared first on Nishpaksh Mat