मंडला । मंडला और जबलपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे के दौरान निवास में सकरी घाटी के चलते एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। काफी ऊपर से गिरने के कारण उसमें आग लग गई। चालक ने जलते ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार निवास से बरेला की ओर जाते समय सकरी घाटी के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और 100 फीट नीचे खाई में गिरने से उसमें आग लग गई। दुर्घटना के समय ट्रक में चालक अकेला था। वह ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हुआ। चूंकि घाटी क्षेत्र में किसी भी मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलता यही कारण है कि दुर्घटना की जानकारी समय पर पुलिस को नहीं दी जा सकी। घाटी क्षेत्र से गुजरने वाले अन्य लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
The post मंडला में निवास-बरेला मार्ग पर 100 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक appeared first on Nishpaksh Mat