Sagar Blackout: मध्य प्रदेश के सागर सिटी का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा है। बिजली विभाग के सिटी सब स्टेशन में फॉल्ट आने से धर्मश्री फीडर, करीला फीडर सहित कई इलाकों में बिजली बंद है। बीच-बीच में 5 से 10 मिनट के लिए बिजली सप्लाई चालू हुई, लेकिन वोल्टेज न मिलने से कई घरों के उपकरण जल गए। रात साढ़े तीन बजे तक बिजली गुल थी। सागर में बिजली विभाग के नगर संभाग के अधीनसब स्टेशन में शुक्रवार शाम अचानक तकनीकि खराबी आने से करीला और धर्मश्री फीडर की बिजली बंद हो गई। बड़ा बाजार, मोहन नगर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, नरयावली नाका वार्ड, रविशंकर वार्ड, मोतीनगर वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, राजीव नगर वार्ड, अंबेडकर वार्ड, बाघराज वार्ड, केशवगंज वार्ड, काकागंज वार्ड से लेकर घनी आबादी वाले डेढ़ दर्जन से अधिक वार्डो में रात साढ़े तीन बजे तक अंधेरा छाया रहा। बताया जा रहा है कि सब स्टेशन से सप्लाई में परेशानी हो रही है। धर्मश्री और करीला फीडर में भी बड़ा फाल्ट आ गया है। इस कारण रेस्टोरेशन के बावजूद फीडर लोड नहीं उठा पा रहे और सप्लाई चालू करते ही बिजली व्यवस्था बार-बार ठप हो रही है। पूछताछ केंद्र में फोन अटेंड नहीं हो रहे, अधिकारी फोन नहीं उठा रहे शहर के घनी आबादी में तड़के तक लोग बिजली न होने से गर्मी से हलाकान होते रहे। पूरा इलाका गर्मी के कारण रातभर से जाग रहा है। लगातार फोन लगाने के बावजूद बिजली दफ्तर के पूछताछ केंद्र के फोन नंबर 07582 223333 और 07582 224141 फोन या तो बिजी आ रहे या रिसीव नहीं हो रहे। लोगों ने बिजली विभाग के आधा अधिकारियों को फोन लगाए तो उनके फोन रिसीव नहीं हो रहे। सोशल मीडिया पर रातभर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते रहे।
The post आधे शहर में ब्लैक आउट जैसे हालात, 10 घंटे से बिजली बंद appeared first on Nishpaksh Mat