नई दिल्ली: कई नेता,अभिनेता और खिलाड़ियों के बाद महिला पहलवानों के पक्ष में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उतरकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. प्रियंका गांधी ने बृजभूषण सिंह से तुरंत इस्तीफा लेने की मांग करते हुए बृजभूषण सिंह को बचाने का सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. ऐसे में सवाल ये उठने लगे हैं कि चौतरफा घिर चुके बृजभूषण सिंह के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने से बीजेपी सरकार अबतक परहेज क्यों कर रही है. 1988 में बीजेपी से जुड़ने वाले बृजभूषण सिंह बीजेपी के वफादार सिपाही रहे हैं.
साल 1991 में रिकॉर्ड मतों से जीतकर बृजभूषण सिंह ने सबको चौंका दिया था. बजभूषण सिंह के सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता थे लेकिन उन्हें भारी मतों से हराकर बृजभूषण सिंह ने खूब सूर्खियां बटोरी थीं. हालांकि न्यूक्लियर डील के मुद्दे पर पार्टी से एकदफा रिश्ते तोड़कर बृजभूषण सिंह सपा से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होकर घर वापसी की. इस क्रम में गोडा से लेकर अयोध्या,बलरामपुर और श्रावस्ती में बृजभूषण सिंह का दबदबा बढ़ता चला गया.
यही वजह है कि साल 1999 से लगातार वो चुनाव जीतते रहे हैं और इस राजनीतिक सफर में उनकी पत्नी भी एकबार संसद और बेटे गोंडा से वर्तमान समय में विधायक हैं. दरअसल इलाके में जोरदार पकड़ रखने की वजह से बीजेपी के बड़े नेताओं में बृजभूषण सिंह की पहुंच गहरी है. इसलिए कहा जाता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके रिश्ते बड़े नेताओं के बीच पहुंच रखने की वजहों से मधुर नहीं है. बृज भूषण सिंह पिछले साल बाढ़ और बारिश को लेकर अपनी पार्टी की सरकार को घेरे में ले चुके हैं. उन्होंने सरकारी मशीनरी के उदासीन रवैये पर सवाल उठाते लोगों को भगवान भरोसे छोड़ने का आरोप लगाया था.
शिक्षा में योगदान और हिंदुत्व को लेकर बुलंद आवाज ने दी अलग पहचान
श्रावस्ती,गोंडा,बहराइच,और बलरामपुर में कॉलेज की व्यवस्था को लेकर बृजभूषण सिंह को क्रेडिट मिलता रहा है. कहा जाता है कि इन जिलों में कमजोर शिक्षा व्यवस्था को दूर करने के लिए बृजभूषण सिंह ने पचास कॉलेजों का एक नेटवर्क तैयार किया जो चार जिलों की सूरत और सीरत बदलने में अहम भूमिका निभाने में मददगार साबित हुआ है. बृजभूषण सिंह की पहचान तथाकथित बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद सूबे में कायम हुई. बृजभूषण सिंह 40 अन्य आरोपियों में एक थे जिन पर विवादित ढांचे को गिराने को लेकर इल्जाम लगे थे. इसलिए अयोध्या और आसपास के जिलों में हिंदुत्व को लेकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले बृजभूषण सिंह की अदावत हिंदु नेता के तौर पर योगी आदित्यनाथ से होती रही है.
यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह से BJP नेताओं की दूरी, क्यों नहीं मिल रहा समर्थन
ज़ाहिर है गोंडा का नाम बदलने का प्रकरण हो या फिर बाबा रामदेव तक को उनके प्रोडक्ट्स को लेकर घेरने का मसला हो बृजभूषण सिंह इस कवायद में निर्भीक होकर काम करते रहे हैं. एक बार बृजभूषण सिंह मायावती के खिलाफ खुले तौर पर बगावत करने मैदान में उतर आए थे लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा समर्थन दिए जाने के बाद गोंडा का नाम बदला नहीं जा सका था. दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी ने मायावती से गोंडा का नाम नहीं बदलने की बात कही थी. इसलिए बृजभूषण सिंह की मांग पर गोंडा का नाम बदला नहीं जा सका था.
बृज भूषण सिंह ने पतंजलि पर नकली घी बेचने का आरोप लगाकर लीगल नोटिस का सामना किया था. लेकिन सांसद बृजभूषण सिंह ने माफी नहीं मांगी थी. कहा जाता है कि अयोध्या के आसपास 100 किलोमीटर के रेंज में बृजभूषण सिंह खासा प्रभाव रखते हैं. इसलिए बीजेपी जैसी राजनीतिक पार्टी उनपर सीधी कार्रवाई करने को लेकर पशोपेश में है.
वाजपेयी से लेकर अशोक सिंघल जैसे बड़े नेताओं की रहे हैं पसंद
बृजभूषण सिंह जब जेल में थे तो अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें चिट्ठी लिखा करते थे. बृजभूषण सिंह को लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया में खूब वाइरल हुई है. इतना ही नहीं विश्व हिंदु परिषद के नेता अशोक सिंघल की नजरों में बृजभूषण सिंह की अलग पहचान थी. ज़ाहिर है टाडा जैसा गंभीर आरोपों का सामना करने के बावजूद जनता की अदालत में लगातार जीतने वाले बृजभूषण सिंह की पहचान क्षेत्र में लगातार बढ़ती चली गई है. कुश्ती के क्षेत्र में भी साल 2018 में अनुबंध लागू करने को लेकर बृजभूषण सिंह खासे सूर्खियों में रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बनाए जाने के बावजूद बृज भूषण शरण सिंह सीनियर या जूनियर , राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में खासा दिलचस्पी लेते हुए दिखाई पड़े हैं.
यह भी पढ़ें: अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा- FIR के बाद बोले बृजभूषण
कहा जाता है कि साल 2018 में लागू की गई अनुबंध व्यवस्था के चलते खिलाड़ियों की ग्रेडिंग की गई जिसमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सरीखे खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है . इसमें ग्रेड ए , ग्रेड बी ग्रेड सी और ग्रेड डी के खिलाड़ियों को 30 लाख ,20 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये देने का प्रावधान रखा गया था. ज़ाहिर है रमापति शास्त्री के गांव से ताल्लुक रखने वाले बृजभूषण शरण सिंह के कामों की फेहरिस्त लंबी है.अयोध्या के आसपास के क्षेत्र में बृजभूषण सिंह का खासा प्रभाव और विश्वसनियता को देखते हुए बीजेपी के लिए सीधा कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है.