साल 2023 सियासत के मिजाज से काफी गर्म होने वाला है. क्योंकि इस साल नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव है. अगले साल यानी 2024 को लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election) है इसलिए ये और भी ज्यादा अहम हो जाता है. कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद राजस्थान में भी इसी साल के अंत में चुनाव होंगे. राजस्थान में सियासी भूचाल है. इसी बीच पीएम मोदी आज दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur Vande Bharat) वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के भीतर फिर कोहराम मचा हुआ है. राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गये. ये भी पढ़ें- रूट, स्पीड और वक्त, राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत राजस्थान को ये पहली वंदे भारत मिलने जा रही है. इससे हजारों लोगों को फायदा मिलने वाला है. दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वालों की बड़ी तादाद है. टूरिस्ट प्लेस होने के कारण लोग राजस्थान टूर पर निकलते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से चलकर जयपुर पहुंचेगी. 13 अप्रैल से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी. वंदे भारत कैंट से छूटकर गुरुग्राम, अलवर में स्टॉपेज लेगी. दिल्ली कैंट से अजमेर तक पहुंचने में आपको सिर्फ पांच घंटे 15 मिनट का वक्त लगेगा. अभी ये सात से आठ घंटे का सफर होता था. शताब्दी से भी जल्दी पहुंचा देगी जयपुर अगर आप शताब्दी एक्सप्रेस (अभी तक सबसे तेज स्पीड वाली ट्रेन) से तुलना करे तो इसी रूट पर शताब्दी 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. मगर वंदे भारत इससे एक घंटा कम समय में आपको पहुंचाएगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस OHE एरिया पर चलने वाली दुनिया की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन होगी. इससे राजस्थान के पर्यटन को और फायदा होगा. लोग यहां के फेमस टूरिस्ट प्लेस तक पहुंच सकते हैं. अगर कोई दिल्ली से जयपुर जाकर लौटना भी चाहेगा तो वो लौट भी सकता है. इससे पहले पीएम मोदी ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थीा.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...