Sharad Pawar On Degree Row: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को उन नेताओं को जमकर आलोचना की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा देश में बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर बात करने की आवश्यकता है. पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है. पवार ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आजकल कॉलेज डिग्री को लेकर सवाल किया जा रहा है. क्या यह राजनीतिक मुद्दा है? आपकी डिग्री क्या है, मेरी डिग्री क्या है...क्या यह कोई राजनीतिक मुद्दा है. यह भी पढ़ें- Sharad Pawar on Adani: शरद पवार पर कांग्रेस का वार, अलका लांबा ने बताया डरा हुआ और लालची बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दों पर करें सरकार की आलोचना उन्होंने कहा कि कहा कि बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, महंगाई पर केंद्र सरकार की आलोचना करें. इसके अलावा और भी कई अन्य मामले हैं, जिस पर बात करने की आवश्यकता है. पवार ने आगे कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों के बीच मतभेद पैदा किए जा रहे हैं. बेमौसम बारिश ने महाराष्ट्र में फसलों को बर्बाद कर दिया है. हमें इन मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत है न कि किसी की डिग्री पर. शनिवार को पवार ने अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस की जेपीसी की मांग पर कहा था कि इससे क्या होगा. गुजरात HC ने केजरीवाल पर ठोका था 25000 का जुर्माना बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धभ ठाकरे समेत विपक्षी दल के कई नेताओं ने पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाया था. दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात हाईकोर्ट ने पीएम मोदी की डिग्री मांगे जाने के मामले में अरविंद केजरीवाल पर 25000 हजार का जुर्माना लगाया था. AAP ने शुरू किया 'अपनी डिग्री दिखाओ' कैंपेन बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने रविवार को 'अपनी डिग्री दिखाओ' अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत AAP के सभी नेता अपनी-अपनी डिग्री दिखाएंगे. आम आदमी पार्टी ने भाजपा के नेताओं को भी ऐसा करने की चुनौती दी. आप विधायक आतिशी ने रविवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम आज एक अभियान शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपके नेता आपको हर रोज अपनी डिग्री दिखाएंगे. मेरे पास दो डिग्री, सभी असली- आतिशी उन्होंने कहा कि मेरे पास दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री है. ये सभी असली हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी नेताओं से खासकर भाजपा के नेताओं से अपनी डिग्री दिखाने के लिए कहना चाहती हूं. आतिशी ने कहा कहा कि अभियान के तहत आप का हर नेता अपनी डिग्री दिखाएगा. यह भी पढ़ें- Sharad Pawar on Hindenburg: जिस गौतम अडानी पर कांग्रेस ने काटा बवाल, उसको शरद पवार की क्लीन चिट
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...