NCRB Suicide Data: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सुसाइड नोट’ वाले ‘जोक’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हजारों परिवार आत्महत्याओं की वजह से अपने बच्चे को खो देते हैं. प्रधानमंत्री को उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. पीएम मोदी ने एक निजी टीवी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में हंसी भरे लहजे में एक जोक सुनाया. पीएम ने बताया कि उन्होंने वो जोक बचपन में सुना था.
प्रधानमंत्री मोदी ने निजी टीवी चैनल के प्रमुख के बारे में बात करते हुए ‘सुसाइड नोट पर जोक मारते हैं और कहते हैं कि एक प्रोफसर अपनी बेटी के जाने के बाद उसके द्वारा लिखी गई सुसाइड नोट पढ़ रहा होता है, जिसमें सुसाइड की स्पेलिंग गलत लिखी होती है. वह अपनी बेटी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में गलतियों पर हंसता है. प्रधानमंत्री के इस जोक पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं।
प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2023
ये भी पढ़ें: शरद पवार के खिलाफ ट्वीट करें राहुल गांधी, अडानी से मुलाकात पर बोले असम सीएम
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम की आलोचना करते हुए कहा कि डिप्रेशन और सुसाइड, खासतौर पर युवाओं में इसकी शिकायतों पर हंसना नहीं चाहिए. प्रियंका ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा दिए गए आंकड़े का भी जिक्र किया और बताया कि 2021 में 164,033 लोगों ने आत्महत्याएं की. इनमें बड़ी संख्या 30 साल से कम उम्र वाले लोगों की है. यह मजाक नहीं त्रासदी है.
Depression and suicide, especially among the youth IS NOT a laughing matter.
According to NCRB data, 164033 Indians committed suicide in 2021. Of which a huge percentage were below the age of 30. This is a tragedy not a joke.
The Prime Minister and those laughing heartily at pic.twitter.com/yoPt5c8Kx7
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 27, 2023
हर रोज 450 सुसाइड पीएम के लिए ‘जोक’ – कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी प्रधानमंत्री का वीडियो ट्वीट किया गया है. कांग्रेस ने भी एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि हर दिन 450 आदमी सुसाइड करने पर मजबूर होता है और यह हमारे प्रधानमंत्री के लिए ‘जोक’ है.
पीएम के जोक पर तालियां ज्यादा भयावह- मनोज झा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जोक’ पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रतिक्रिया दी. एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2020 के मुकाबले 2021 में आत्महत्याएं 7.2 फीसदी बढ़ी है. राजद नेता मनोज कुमार झा ने भी टिप्पणी की और कहा कि पीएम के सुसाइड पर चुटकुले के बाद तालियां और अट्टहास ज्यादा भयावह है.
Respected PM,
I wont share the triggering video where you cracked a joke on suicide while the audience laughed at the insensitive joke, however Id definitely like to remind you that 2021 NCRB data shows that over 1.5 lakh Indians committed suicide, also deaths by suicide pic.twitter.com/nWysoJSIRL
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 27, 2023
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के केस से जज ने किया खुदको अलग, गुजरात हाई कोर्ट पहुंचे हैं कांग्रेस नेता