PM Modi Talks with Rishi Sunak: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने समकक्ष से भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. बता दें कि पिछले दिनों लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगे का अपमान किया गया था. कुछ खालिस्तानियों ने यहां हमला कर दिया था. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी की गई थी. इसके बाद भारत ने नई दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त को तलब किया था. सुनक ने दिया भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने ब्रिटेन लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले की घटना की निंदा करता है. इस तरह की घटना बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है. उन्होंने भारतीय उच्चायोग और वहां काम करने वालों की सुरक्षा का भरोसा दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और ऋषि सुनक ने भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030 से संबंधित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. FTA पर हुई चर्चा इस दौरान दोनों नेताओं के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द अंतिम रूप देने पर बातचीत हुई. इसके अलावा ब्रिटेन में शरण लेने वाले भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का भी मुद्दा उठाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सितंबर 2023 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुनक को इनवाइट किया.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...