प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करने वाले हैं. एक दिन पहले ही पीएम मैसुरु पहुंचे थे. प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम आज बाघों की संख्या बताएंगे. एक दिन पहले पीएमओ की तरफ से पीएम की तस्वीर पोस्ट की गई थी. इसमें वो एकदम अलग अंदाज में दिख रहे थे. पीएम मोदी ने शनिवार की रात मैसुरु ही रहे. इसके बाद आज सुबह बांदीपुर रिजर्व के लिए निकल गए. प्रोग्राम के मुताबिक पीएम सुबह 11 बजे बाघ की गिनती जारी करेंगे पीएम बाघों की संख्या तो बताएंगे ही लेकिन इसके साथ ही अमृत काल विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस की नींव भी रखेंगे. IBCA कई देशों को एक ग्रुप है जहां मार्जर प्रजाति के सात जानवर जैसे बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, जगुआर, पुमा, टाइगर, लेपर्ड पाए जाते हैं. PM @narendramodi is on the way to the Bandipur and Mudumalai Tiger Reserves. pic.twitter.com/tpPYgnoahl — PMO India (@PMOIndia) April 9, 2023 ये ऑर्गनाइजेशन इन जानवरों का संरक्षण और सुरक्षा में ध्यान देता है. कूनो नेशनल पार्क में पिछले दिनों पीएम मोदी ने चीते छोड़े थे. इसके बाद पीएम ने यहां पर फ्रंट लाइन में काम कर रहे वर्करों के साथ काफी वक्त बिताया था. आज भी पीएम कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में वहां के वर्करों से मुखातिब होंगे. पीएम स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी करेंगे. अगले महीने कर्नाटक में चुनाव भी है. 10 मई को वोटिंग होनी है. यहां पर सियासत हर पल बदल रही है. तमाम ओपिनियन पोल के मुताबिक यहां पर कांग्रेस को बढ़त है मगर बीजेपी पीछे नहीं है. यहां पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...