कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को घर में बने चिकन करी खाने को लेकर हुए विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 32 वर्षीय बेटे की डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ये घटना जिले के सुलिया तालुक के गुट्टीगर की है. वहीं पीड़ित की पहचान शिवराम के रूप में की गई है, जिसे घर में बना चिकन करी खाकर खत्म कर देने पर उसने पिता शीना के साथ हुए विवाद में मार दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिवराम का पिता शीना जब घर लौटा तब तक वह चिकन करी खा चुका था. इसको लेकर शिवराम और उसके पिता शीना के बीच झगड़ा होने लगा. ये भी पढ़ें: Assam: भाई की आत्मा की शांति के लिए चढ़ा दी महिला की बलि, 4 साल बाद हुआ मामले का खुलासा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार वहीं देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पिती शीना ने गुस्से में शिवराम को लकड़ी के डंडे से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल सूचना पर मौके पर पहुंची सुब्रह्मण्य पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. ये भी पढ़ें: Odisha Conman: 27 बीवियां, कोई डॉक्टर, कमांडेंट तो कोई CA एक से पैसे लेता फिर करता नई की तलाश राजस्थान से गिरफ्तार हत्यारोपी इसके अलावा कर्नाटक पुलिस ने कुछ कथित गोरक्षकों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि पिछले सप्ताह रामनगर जिले में पशु तस्कर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. रामनगर के एसपी कार्तिक रेड्डी ने बुधवार को बताया कि पुनीत केरेहल्ली समेत पांच आरोपियों को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि 31 मार्च की रात को केरेहल्ली और उसके सहयोगियों ने सतनूर थाना क्षेत्र के मांड्या से आ रहे एक गाड़ी को रोका और तीन लोगों पर मवेशियों की तस्करी करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...