बीते दिनों दिल्ली मेट्रो लगातार चर्चा का विषय बनी रही. सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी हुआ. मसला ये था कि टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद जैसे कपड़े पहनकर एक लड़की मेट्रो में सफर कर रही थी. किसी ने उनका वीडियो पोस्ट कर दिया. लोगों ने कई तरह के कमेंट किए. बीजेपी सीनियर लीडर कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो महिलाओं के कपड़ों को लेकर कमेंट कर रहे हैं. उनको ट्रोल किया जा रहा है. कांग्रेस नेता उदित राज ने उनके बयान पर टिप्पणी की है. पूर्व सांसद उदित राज ने विजयवर्गीय वाले बयान पर कहा है कि क्या आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया है. होते कौन हैं आप? उन्होंने आगे कहा कि इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए. वीडियो में विजयवर्गीय कह रहे हैं कि लड़कियां इतने भद्दे कपड़े पहनकर निकलतीं हैं कि शूर्पणखा लगती हैं. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय ने किसी का जिक्र नहीं किया न ही किसी का नाम लिया. ढंग के कपड़े न पहनने वाली लड़कियां लगती हैं शूर्पणखा, - बोले कैलाश विजयवर्गीय। क्या आपके बाप ने अपने ढंग से जीने का अधिकार दिया है , होते कौन हैं आप? कड़ी निन्दा होनी चाहिए! — Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) April 8, 2023 कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल लेकिन ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने उसी वीडियो को लेकर ही कमेंट किया है. वो वीडियो तीन दिनों तक वायरल रहा था. वो लड़की उर्फी जावेद की तरह ही कपड़े पहने थी. जब लड़की का वीडियो वायरल हुआ तो उसका कमेंट भी आया. उसने कहा कि मेरे कपड़े मेरी मर्जी. मैं जो चाहूं, वो पहनूंगी. लेकिन ज्यादातर लोगों ने उसको खरीखोटी सुनाई थी. हालांकि जिस दिन से वो वीडियो वायरल हुआ इंस्टाग्राम में उस लड़की फैन फॉलोइंग कई गुना तक बढ़ गई. BJP Leader Kailash Vijayvargiya Says 'Badly' Dressed Girls Look Like Shurpanakha pic.twitter.com/C5GrnOCUmD — Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) April 7, 2023 कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था बयान विजयवर्गीय ने कहा कि आज भी मैं जब कहीं से निकलता हूं तो देखता हूं कई नौजवान बच्चे झूमते दिखाई देते हैं. वो नशा करते हैं. उनको देखकर ऐसा लगता है कि उतरकर पांच-सात लगा दूं. इनका सारा नशा उतर जाएगा. वो आगे कहते हैं कि भगवान की कसम मैं सच बोल रहा हूं. झूठ नहीं बोलूंगा. हनुमान जयंती है. लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनती हैं की पूरी शूर्पणखा लगती हैं. जबकि हम लोग उनको देवी का स्वरूप बोलते हैं. वो कहते हैं कि अरे अच्छा कपड़ा पहनो यार. संस्कार डालो अपने अंदर. ये भी पढ़ें- कम कपड़ों में शूर्पणखा लगती हैं लड़कियां, हम कहते हैं देवियां; कैलाश विजयवर्गीय के बोल
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...