असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. गुरुवार को टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में वैसे तो राहुल गांधी, कांग्रेस समेत देश के कई नेताओं और मुद्दों पर खुलकर बोले, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक कुत्ते का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने इस कुत्ते के जरिए कांग्रेस नेताओं पर जमकर तंज किया. दरअसल जिस कुत्ते का जिक्र बार-बार हो रहा है वो राहुल गांधी का था. सीएम सरमा ने कहा कि अगर आप कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के खिलाफ नहीं बोल सकते तो उनके कुत्ते की प्लेट में खाना पड़ता है. बता दें कि गुलाम नबी आजाद के मुताबिक उन्होंने राहुल गांधी से कहा था कि हिमंता बिस्व सरमा असम का बड़ा नेता है और वो कांग्रेस छोड़ देगा. इस पर राहुल गांधी ने कहा था कि जाने दो. वहीं टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में सीएम सरमा ने कांग्रेस छोड़ने के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि गुलाम नबी आजाद की बात सही है उन्होंने ऐसा ही बोला था. हालांकि इसके साथ सीएम सरमा ने कहा कि जिस दिन उन्होंने कांग्रस छोड़ा उस दिन राहुल गांधी ने उन्हें चार-चार बार फोन किया था और कहा कि आप मत जाइए. अगर आप कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के खिलाफ नहीं बोल सकते तो उनके कुत्ते की प्लेट में खाना पड़ता है : @himantabiswa @nishantchat | @RahulSinhaTV | #HimantaOnTV9 | #HimantaBiswaSarmaOnTV9 pic.twitter.com/37GCG99bo9 — TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) April 13, 2023 ये भी पढ़ें: जिस दिन छोड़ी कांग्रेस, उस दिन राहुल ने 4-4 बार फोन किया, मेरे 22 साल बर्बाद हुए, देखें हिमंत बिस्वा सरमा का इंटरव्यू पीएम मोदी के काम को देखकर बदल गया मन इसके साथ ही सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं हमेशा से असम के लिए काम कर रहा था, राहुल और सोनिया के लिए नहीं. वहीं 2013 में राहुल गांधी को पीएम बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि उस दौर में मुझे केवल गांधी ही दिखाई था. लेकिन जब 2014 में नरेंद्र मोदी के काम को देखा तो मुझे लगा कि हमने 22 साल बर्बाद कर दिया. ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हिंदुओं की वजह से भारत सेक्युलर, मुस्लिम बढ़े तो होगी शरीयत की मांग: हिमंत बिस्वा सरमा तुगलक और राहुल गांधी दोनों एक जैसे सीएम सरमा ने राहुल गांधी का बंग्ला खाली करने पर बड़ा बयान देते हुए उनकी तुलना तुगलक से कर दी. उन्होंने कहा कि मैं अगर दिल्ली में रहता तो राहुल गांधी जीवनभर तुगलक लेन में रहने देता. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि तुगलक और राहुल गांधी दोनों एक जैसे ही हैं. शरीयत कानून को लागू करने की मांग साथ ही मुसलमानों को लेकर बयान देते हुए कहा कि देश तभी सेक्युलर रहेगा जब यहां हिन्दू रहेगा. उन्होंने कहा कि क्या संविधान सभा में 90 फीसदी मुसलमान होता तो देश सेक्युलर होता? भारत में 90 फीसदी हिन्दू हैं और 10 फीसदी मुस्लिम हैं, तब भी देश सेक्युलर है. ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि क्या देश में अगर मुस्लिम 70 फीसदी हो जाएंगे तो क्या वह शरीयत कानून को लागू करने की मांग नहीं करेंगे? दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां मुस्लिम बहुसंख्यक हो और वो देश सेक्युलर रहे. ये भी पढ़ें: 2013 में मुझे केवल गांधी ही गांधी दिखते थे, 2014 में मोदी जी को देखकर पागल हो गया; हिमंत बिस्वा सरमा का Full Interview
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...