Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों, सियासत, क्रिकेट, क्राइम, मनोरंजन, कारोबार, गैजेट्स, करियर और देश-विदेश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां देखिए वो बड़ी खबरें जो मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इसमें सबसे पहले बात करते हैं अतीक-अशरफ हत्याकांड की. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का सीएम योगी के नाम लिखा पत्र सामने आया है. इस पत्र में शाइस्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अतीक की पत्नी ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम को ये पत्र लिखा था.
प्रयागराज के लोगों के अंदर माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों का आतंक इस कदर था कि कोई बोलने तक को तैयार नहीं था. लेकिन अब लोग सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अतीक ने अपने रिश्तेदारों को नहीं बख्शा उनसे भी रंगदारी वसूली. इतना ही नहीं जमीन कब्जाना, धमकी देना अतीक और उसके गुर्गों के लिए आम बात थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते काफी दिनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में रह रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर राहुल गांधी दिल्ली की सड़क पर नजर आए. हालांकि इस बार राहुल गांधी पुरानी दिल्ली का लजीज जायके का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चटपटी चाट, गोलगप्पे से लेकर मोहब्बत के शरबत तक का स्वाद चखा. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की CM योगी के नाम चिट्ठी, सफेदपोश पर आरोप?
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीन दिन बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का सीएम योगी के नाम लिखा पत्र सामने आया है. इस पत्र में शाइस्ता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अतीक की पत्नी ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम को ये पत्र लिखा था. जानकारी के मुताबिक शाइस्ता ने योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पर हत्याकांड में साजिश का बड़ा आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर
नंबर सेव कर लो और फोन उठा लेना, बिल्डर को असद अहमद ने दी धमकी; 80 लाख की उगाही का Audio वायरल
2- अतीक के अपराध की लिस्ट, असलहा तानकर बोला- शाइस्ता के नाम करो जमीन
प्रयागराज के लोगों के अंदर माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों का आतंक इस कदर था कि कोई बोलने तक को तैयार नहीं था. लेकिन अब लोग सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार अतीक ने अपने रिश्तेदारों को नहीं बख्शा उनसे भी रंगदारी वसूली. इतना ही नहीं जमीन कब्जाना, धमकी देना अतीक और उसके गुर्गों के लिए आम बात थी. पढ़ें पूरी खबर
3- समलैंगिक विवाह का अधिकार मिलेगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
समलैंगिक विवाह को लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. दरअसल इसको कानूनी मान्यता देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को संविधान पीठ में सुनवाई हुई. इसके बाद आज फिर इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि यचिकाकर्ताओं की ओर से मांग करते हुए वकील ने कहा कि विवाह का अधिकार, राज्य सरकार से विवाह को मान्यता और अधिकार मिलना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
जेंडर की धारणा लैंगिकता के आधार पर नहीं, समलैंगिक विवाह पर क्या होगा फैसला?
क्या समाज इसे सुनने को राजी है?- समलैंगिक शादी पर SC की सुनवाई के बीच बोले कपिल सिब्बल
4- राहुल गांधी ने उठाया स्ट्रीट फूड का लुत्फ, पिया मोहब्बत का शरबत, खाया चटपटी चाट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते काफी दिनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में रह रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर राहुल गांधी दिल्ली की सड़क पर नजर आए. हालांकि इस बार राहुल गांधी पुरानी दिल्ली का लजीज जायके का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चटपटी चाट, गोलगप्पे से लेकर मोहब्बत के शरबत तक का स्वाद चखा. पढ़ें पूरी खबर
5- कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को झटका, कांग्रेस के टिकट पर हुबली से लड़ेंगे शेट्टार
कर्नाटक में सत्ता वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. लेकिन टिकट न मिलने से नाराज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया है. शेट्टार अब हुबली-धारवाड़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. 6 बार के विधायक शेट्टार ने बीजेपी की इस सीट को फंसा दिया है. पढ़ें पूरी खबर
6- मणिपुर में मुख्यमंत्री के खिलाफ बीजेपी विधायक, दो ने दिया इस्तीफा
मणिपुर में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से बीजेपी के कार्यकर्ता और विधायक नजर आ रहे हैं. बता दें पिछले पांच दिनों में बीजेपी के दो विधायक थोकचोम राधेश्याम और करम श्याम ने इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार अंसोतष की आवाज उठ रही थी. पढ़ें पूरी खबर
7- बिलकिस बानो केस: सरकार का दोषियों की रिहाई से जुड़े दस्तावेज देने से इनकार
बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इससे पहले कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से 11 दोषियों को रिहा करने संबंधी दस्तावेज पेश करने को कहा था. लेकिन दोनों सरकारों ने इस बात से इनकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
8- अतीक के वकील के घर के सामने बमबाजी, दयाशंकर मिश्रा ने कही बड़ी बात
अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के पास मंगलवार को बम फेंकने की घटना सामने आई. यह घटना दयाशंकर मिश्रा के कर्नलगंज में घर के पास हुई. वहीं इस पर मिश्रा ने कहा कि ऐसा लगता है घर के बाहर बम फोड़कर कुछ लोग मुझे डराना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर
शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम जल्द होंगे गिरफ्तार, STF ने यूपी से लेकर कोलकाता तक बिछाया जाल
9- ईरान ने इजरायल को दी खुली धमकी, बोला- तबाह कर देंगे
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजरायल को खुली धमकी दे दी है. सैन्य दिवस कार्यक्रम में रईसी ने कहा कि अगर ईरान के खिलाफ कार्रवाई हुई तो सिर्फ तबाही होगी. बता दें कि सैन्य दिवस के मौके पर ईरान के हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमानों ने तेहरान के ऊपर उड़ान भरी जबकि पनडुब्बियों ने ईरानी जल सीमा के अंदर अपनी ताकत का नमूना दिखाया. पढ़ें पूरी खबर
10- मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को उसके घर में हराया
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को आईपीएल-2023 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 14 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने इस सीजन जीत की हैट्रिक लगा दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन की नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 192 रन बनाए. हैदराबाद इस विशाल स्कोर के सामने 19.5 ओवरों में 178 रनों पर ढेर हो गई. पढ़ें पूरी खबर
11- NMIMS के ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स पर तत्काल रोक
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज को जनवरी-फरवरी 2023, जुलाई-अगस्त 2023 और जनवरी-फरवरी 2024 सत्रों के लिए ओपन और दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कार्यक्रमों की पेशकश करने से प्रतिबंधित कर दिया है. यह रोक यूजीसी ने संस्थान की ओर से नियमों का उल्लंघन करने के कारण लगाया है. पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें
विदेश में फिर बजेगा भारत का डंका, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा Prabhas की Adipurush का प्रीमियर
गे टिम कुक कहते हैं-समलैंगिक होना भगवान का वरदान, पर शादी करने से क्यों रह गए महरूम
मात्र 1225 रुपये में AC! पानी से चलेगा और घर के किसी भी कोने में हो जाएगा फिट
माधुरी दीक्षित ने खरीदी Porsche 911 Tubro S, इस सुपरकार की कीमत-खूबियां उड़ा देंगी होश
Ujjain: महाकाल के दरबार में नकली भस्म आरती के नाम पर लगा रहे थे हजारों का चूना, 7 जालसाज गिरफ्तार