Ajay Maken on Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अपनी ही पार्टी से एक बड़ी अपील की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट बताया और कांग्रेस को उनसे दूर रहने को कहा. माकन ने केजरीवाल के प्रति पार्टी को किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिए.
केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकपाल का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ, उल्टे भ्रष्टाचार करके पैसे का इस्तेमाल राज्यों में कांग्रेस को हराने के लिए किया. दरअसल, अजय माकन का ये बयान उस समय आया है, जब बीजेपी के खिलाफ सारे विपक्षी दल एकजूट हो रहे हैं. माकन का ये बयान विपक्षी एकता की कोशिशों पर एक बड़ा आघात है.
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने बयान जारी कर कही ये बात
माकन ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
माकन ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे भ्रष्ट लोगों और उनके साथियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. उन्हें प्रति किसी तरह की सहानुभूति नहीं रखनी चाहिए और न ही उन्हें समर्थन दिया जाना चाहिए. इसके अलावा माकन ने शराब घोटाला, लोकपाल का मसला सहित कई और मुद्दे को गिनवाए हैं. अपने पोस्ट में माकन ने अन्ना आंदोलन के बाद से कैसे कैसे केजरीवाल ने सरकार बनाने के लिए आडंबर रचा, उन सभी बातों का जिक्र किया गया है.
I believe that individuals like Kejriwal and his associates who face serious corruption charges should not be shown any sympathy or support.
The allegations of LiquorGate and GheeGate must be thoroughly investigated and those found guilty should be punished.
It is important for— Ajay Maken (@ajaymaken) April 16, 2023
अभिषेक मनु सिंघवी पर भी माकन ने साधा निशाना
उधर, अजय माकन ने परोक्ष रूप से अभिषेक मनु सिंघवी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आप के केस लड़ने से कांग्रेस के कैडर में गलत संदेश जा रहा है. आप बड़े वकील हैं, सीडब्ल्यूसी/स्टीयरिंग कमेटी सदस्य हैं, इससे दूर रहिए. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को फोन कर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ एकजुटता दिखाई थी. वहीं, रविवार को अजय माकन ने यह बयान देकर विपक्षी एकता की एकजुटता को आघात पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: सीबीआई ने की 9 घंटे तक पूछताछ, अरविंद केजरीवाल बोले- ये केस फर्जी, 56 सवाल पूछे गए