Assam Storm: असम में पिछले 48 घंटों के दौरान अलग-अलग जिलों में आए बारिश और आंधी तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तूफान की वजह से असम के 144 गांवों के 41400 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. भयंकर तूफान की वजह से जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान बिजॉय मनकी (57) और देव कुमार ठाकुर (26) के रूप में हुई है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट (एएसडीएमए) के मुताबिक, शनिवार को अलग अलग इलाकों में आए भयंकर तूफान राज्य में भयंकर तबाही मचाई है. तिनसुकिया जिले के डूमडूमा में दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हैलाकांडी, तिनसुकिया, नागांव, गोलपारा, कछार, धुबरी, बोंगाईगांव जिले के 144 गावों के कुल 41,410 लोग इस भीषण तूफान से प्रभावित हुए हैं.
#WATCH | Several houses were damaged after a severe storm hit several places in Assam’s Karimganj district. According to the district administration, one person died, and many trees and electric poles were uprooted in the storm-affected areas. pic.twitter.com/XD6uT9VGLi
— ANI (@ANI) April 21, 2023
तिनसुकिया में आज स्कूल और कॉलेज बंद
तूफान के मद्देनजर तिनसुकिया में सोमवार को स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया. आंधी और बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके मुताबिक 633 कच्चे और 42 पक्के घर डैमेज हो गए. वहीं, 205 कच्चे घर, तीन पक्के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा बंदरमाथा में बिजली गिरने से 5 गायों की भी मौत हो गई.
ओले गिरने की वजह से 85 घरों की छत लीक
कई जगहों पर ओले गिरने की वजह से बोंगाईगांव जिले के घिलागुरी, डाबली और दिगदारी गांवों में 85 घरों की छत लीक हो गई. तेज तूफान की वजह से धुबरी जिले के 24 गांव भी प्रभावित हुए है. इसके अलावा ओलावृष्टि और तूफान के कारण राज्य के कई हिस्सों में कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.