Apple CEO Tim Cook on Jammu Kashmir Chenab bridge: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एप्पल के सीईओ टिम कुक को जम्मू कश्मीर के चेनाब ब्रिज के बारे में बताते हुए नजर आ रहे है. चिनाब ब्रिज की तस्वीर देखकर टिम कुक काफी इंप्रेस हुए. उन्होंने इसे खास बताया.
26 सेकंड के इस वीडियो में रेल मंत्री ने एप्पल के सीईओ से कहा कि यह ब्रिज नॉर्दन स्टेट कश्मीर को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि यह एफिल टॉवर की तुलना में करीब 30 मीटर लंबा है. इस पर कुक ने कहा, ‘वाह’. रेल मंत्री ने कुक को आगे समझाते हुए कहा कि इसे भारत में डिजाइन किया गया गया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने इसके ऊपर रेलवे ट्रैक बिछाया है. दिसंबर तक हम इस पर वंदे भारत ट्रेन चलाएंगे. इस पर एप्पल के सीईओ ने कहा, ‘अरे वाह! यह खास है! वाह!”
Shot on Made in India iPhone. pic.twitter.com/VWxKYnjZ2a
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 20, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की टिम कुक से मुलाकात
दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को टिम कुक से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एप्पल के सीईओ को वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति का स्मृति चिन्ह भेंट किया था. मुलाकात के दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर बाततचीत की. अश्विनी वैष्णव और कुक के बीच मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट, ऐप इकोनॉमी, स्किलिंग, सस्टेनेबिलिटी और जॉब क्रिएशन के मुद्दों चर्चा हुई.
दिल्ली में दूसरे स्टोर की ओपनिंग
बुधवार को टिम कुक ने पीएम मोदी समेत और कई नेताओं से मुलाकात की थी. बता दें कि एप्पल के सीईओ इस समय भारत दौरे पर आए हुई हैं. गुरुवार को उन्होंने नई दिल्ली के साकेत में एप्पल के दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया. इससे पहले 18 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहले स्टोर की ओपनिंग की थी.