Air India Flight: एअर इंडिया के एक पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में सैर कराने के मामले डीजीसीए की रडार पर आ गए हैं. अपनी मित्र के स्वागत के लिए उन्होंने केबिन क्रू को खास निर्देश भी दिया. वह चाहते थे कि जब उनकी मित्र जब कॉकपिट में आए तो वे सब उनका गर्मजोशी से स्वागत करें. इतना ही नहीं अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया. घटना 27 फरवरी की दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट की है.
पायलट द्वारा कॉकपिट में अपनी मित्र को होस्ट करना दरणसल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (डीजीसीए) के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है. पायलट के खिलाफ डीजीसीए में शिकायत की गई है, जिसमें कहा गया है कि पायलट चाहते थे कि उनकी मित्र के आने पर केबिन क्रू उनका स्वागत करे. एअर के एक अधिकारी ने बताया कि एअर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है.
ये भी पढ़ें: Air India के प्लेन खीचेंगे रोबोट, पर्यावरण रहेगा सेफ, पैसे भी बचेंगे खूब
बोर्डिंग से पहले शुरू हुई समस्या
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन के प्रवक्ता ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. हालांकि, डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू को समन भेजा है और उन्हें शुक्रवार को पेश होने कहा है. दुबई से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट एआई-915 पर बोर्डिंग से पहले ही समस्या शुरू हो गई थी. यहां केबिन क्रू रिपोर्टिंग के बाद पायलटों क इंतजार कर रहे थे, लेकिन पायलट उनसे मिले बिना है, फ्लाइट की ओर बढ़ गए.
क्रू से नहीं की बात, बिजनेस क्लास में चाहते थे एक सीट
शिकायत में कहा गया है कि पायलट केबिन क्रू से बिना बातचीत किए और बोर्डिंग के बारे में, यात्रियों के बारे में जाने बगैर ही विमान में सवार हो गए. हां, लेकिन पायलट ने क्रू से पूछा कि अगर बिजनेस क्लास में सीट खाली है, ताकि वह अपनी महिला मित्र को इकोनॉमी क्लास से निकालकर बिजनेस क्लास में शिफ्ट कर दें. क्रू ने उन्हें बताया कि बिजनेस क्लास में सीट खाली नहीं है. इसके बाद वह अपनी मित्र को कॉकपिट में बुला लिया, जहां क्रू ने निर्देश के मुताबिक उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: डूबे हुए थे महाराजा, अब उठे तो भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर ऐसे करेंगे राज