लगभग हर शख्स ने ट्रेन में कभी न कभी यात्रा जरूर की होगी. इस दौरान सीट को लेकर झगड़े भी आम हैं. खास तौर पर अगर कोई ट्रेन ऐसी है जिसमें रिजर्वेशन नहीं होता तो उसमे तो मारामारी होती है. स्टेशन में जैसे ही ट्रेन आने का एनाउंस होता है उसके बाद कहानी शुरू हो जाती है. लेकिन केरल के कोझिकोड में जो हुआ उसने रूह कंपा दी है. यहां पर ट्रेन में सीट को लेकर बहस हुई. इसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे वाले को (जिससे बहस हो रही थी) उसको आग के हवाले कर दिया. रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में तकरीबन रात के नौ बजकर 45 मिनट ये घटना घटी. ट्रेन ने कोझिकोड शहर पार कर दिया था. इसके बाद कोरापुझा रेलवे ब्रिज आया. तभी एक पैसेंजर ने सह यात्री को आग लगा दी. इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. इसके कुछ घंटों बाद ही एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी में तीन लोगों की लाश मिली. इसमें एक पुरुष, एक महिला और एक साल का बच्चा भी है. सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक तीनों के शव बरामद किए गए हैं.रविवार को आग लगने की घटना के बाद से तीनों ट्रेन से लापता थे. ये भी पढ़ें- कोयला खदानों के बेताज बादशाह, फिल्मी अंदाज में हुई BJP नेता राजू झा की हत्या; Inside Story घटना में 8 लोग झुलस गए आरोपी व्यक्ति अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल) जैसा कुछ लिए था. सीट को लेकर बहसबाजी होने लगी. इसके बाद उसने बिना कुछ सोचे अपने साथी यात्री के ऊपर वो तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. इस घटना में 8 लोग झुलस गए, जिसके बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरी बोगी में अफरा तफरी मच गई थी. इसी दौरान किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन धीमी पड़ गई और आरोपी वहीं से कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने बरामद की 3 लोगों की लाश जब ट्रेन रुकी तो लोगों ने बताया कि एक महिला और बच्चा घटना के बाद से ही गायब हैं. पुलिस ने छानबीन शुरू की. कन्नूर में एक आदमी ने बताया कि घटना के बाद एक घायल व्यक्ति एक महिला और बच्चे को खोज रहा था. हम लोगों को महिला के शूज और एक मोबाइल मिला. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो सर्च अभियान चलाया गया. तब तीन लोगों का शव रेलवे पटरी के किनारे मिला. ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, थाने के गेट पर शव रखकर किया हंगामा
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...