Tribute To Satish Kaushik: दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और कलीग अनुपम खेर ने दी. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया ’45 साल की उनकी दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम लग गया.’ दिग्गज सतीश कौशिक के निधन पर एक्टर कंगना रनौत ने भी श्रद्धांजिली दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सतीश सबसे सफल अभिनेता और निर्देशक थे और व्यक्तिगत रूप से वह बहुत दयालु थे.
एक्टर सतीश कौशिक के निधन की जानकारी देते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “जानता हूँ मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश ! ओम् शांति!”
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: एक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आपके बिना जीवन अधूरा सतीश, अनुपम खेर का ट्वीट
जानता हूँ मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
एक्टर कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “इस भयानक खबर से जाग गई, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति.” उनकी मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.”
Woke up to this horrible news, he was my biggest cheerleader, a very successful actor and director #SatishKaushik ji personally was also a very kind and genuine man, I loved directing him in Emergency. He will be missed, Om Shanti pic.twitter.com/vwCp2PA64u
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 9, 2023
ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले कैशियर थे सतीश कौशिक, महीने में मिलते थे 400 रुपये