नई दिल्ली. फर्जी पीएमओ अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक दौरा करने वाले ठग किरण भाई पटेल की फर्जी ऑफिशियल टीम में गुजरात के दो शख्स भी शामिल थे. इन्हें जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में से एक अमित हितेश पांड्या गुजरात के सीएम ऑफिस के एक अधिकारी का बेटा है. जब किरण भाई पटेल गिरफ्तार हुआ उसके बाद अमित हितेश पांड्या और जय सितापारा को पुलिस ने जाने दिया. पुलिस ने इसके पीछे वजह बताई है कि उन्हें लगा कि जैसे बाकी लोगों को किरण भाई ठग रहा था उसी तरह से इन्हें भी ठग रहा था. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर दी है. यह दोनों ही ऑफिशियल टीम के तौर पर ठग किरण भाई पटेल के साथ कश्मीर दौरे पर गए थे. बता दें कि किरण भाई पटेल ने धोखे से खुद को प्रधानमंत्री कार्याकल का सीनियर अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर दो दौरे किए हैं. किरण के इन दौरों के दौरान उसने सरकारी अधिकारी को मिलने वाली वीवीआईपी ट्रीटमेंट की सभी सुविधाओं का लाभ उठाया. इन सुविधाओं में जेड प्लस सिक्योरिटी, आधिकारिक रहवास एक 5 स्टार होटल में और भी अन्य शामिल हैं. यह भी पढ़ें: बेरहम पिता ने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलते हुए पकड़ा, 17 घंटे तक दी ये दर्दनाक सजा अमित के पिता हितेश पांड्या गुजरात के सीएम ऑफिस में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं. हितेश ने कहा है कि उन्हें पता है कि उनके बेटे को जम्मू-कश्मीर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के कुछ भी गलत करने से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा है कि वह कोई गलत काम नहीं कर सकता है. हितेश ने कहा कि फिलहाल उन्हें नहीं पता है कि पुलिस ने उनके बेटे के बारे में क्या लिखा है. इस पूरे मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अमित के पिता का उसके किसी भी काम से कोई लेना देना नहीं है. अमित 45 साल का है और खुद एक कंपनी चलाता है जिसमें उसके पिता का कोई दखल नहीं है. बता दें कि अमित को 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जिसे पुलिस ने अंडर कवर रखा हुआ था. इसकी गिरफ्तारी की कहानी तब सामने आई जब हाल ही में मजिस्ट्रेट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा. पुलिस ने उन सभी आरोपों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि जांच के दौरान उन्होंने किरण की फर्जी ऑफिशियल टीम के तीन सदस्यों को जाने दिया था. पुलिस ने कहा कि उन्हें उस वक्त छोड़ दिया गया था लेकिन वह उन्हें फिर से बुलाकर जांच कर रहे हैं. ठग किरण भाई पटेल की फर्जी ऑफिशियल टीम में अमित हितेश पांड्या और जय सितापारा गुजरात से शामिल थे वहीं एक अन्य त्रिलोक सिंह राजस्थान से है. यह सभी श्रीनगर में पटेल के साथ एक फाइल स्टार होटल में रह रहे थे. यह सभी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताते थे. यह भी पढ़ें: रेलवे के 3 अधिकारियों ने बनाया रिकॉर्ड, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूले इतने करोड़
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...