Operation Trishul: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का 'ऑपरेशन त्रिशूल' जारी है. इस ऑपरेशन तहत सीबीआई पिछले एक साल में अब तक 33 भगोड़ों को भारत लेकर आई है. इंटरपोल के मुताबिक भारतीय एजेंसियां वैश्विक स्तर पर 276 भगोड़ों की तलाश कर रही हैं. ताजा मामला सऊदी अरब का है. सीबीआई को अपहरण और हत्या के आरोपों के तहत केरल पुलिस द्वारा वांछित आरोपी को ऑपरेशन त्रिशूल के तहत प्रत्यर्पण के जरिये सऊदी अरब से वापस लाने में सफलता मिली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भगोड़े मोहम्मद हनीफ मक्काटा के खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया था और वर्ष 2006 में करीम नामक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के सिलसिले में केरल पुलिस को हनीफ की तलाश है. उन्होंने बताया कि कोझिकोड के कुन्नामंगलम पुलिस थाने ने इस मामले की जांच की थी. यह भी पढ़ें- Budget सेशन का दूसरा सत्र आज से, फिर गूंजेगा अडानी मुद्दा-सरकार को घेरने खरगे ने बुलाई बड़ी बैठक सऊदी अरब में रह रहा था मोहम्मद हनीफ मक्काटा अधिकारियों ने कहा कि हनीफ सऊदी अरब में रह रहा था. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की इंटरपोल इकाई ने सीबीआई को मक्काटा के ठिकाने के बारे में सूचित किया और एक टीम भेजकर उसे भारत वापस ले जाने का अनुरोध किया. सीबीआई ने यह जानकारी केरल पुलिस को दी, जो रविवार को आरोपी को सऊदी अरब से स्वदेश वापस लेकर आई. जनवरी 2022 से अब तक भारत लाया गया 33वां भगोड़ा अधिकारियों ने बताया कि मक्काटा जनवरी 2022 से अब तक भारत लाया गया 33वां भगोड़ा है. उसे सीबीआई की ओर से चलाए गए ऑपरेशन त्रिशूल के तहत वापस लाया गया. यह भी पढ़ें- Covid-19: सावधान हो जाइये, देश में कोरोना केस ने फिर पकड़ी रफ्तार- नए मामले 500 के पार
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...