Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों, देश में इन दिनों तीन नाम चर्चा में हैं, राहुल गांधी, अतीक अहमद और अमृतपाल सिंह.
राहुल गांधी पर तो सदन से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. वहीं
अतीक अहमद और
अमृतपाल केस को लेकर भी नई-नई खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी तमाम खबरों से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां आपको एक क्लिक पर मिलेंगी सियासत और अपराध के अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय, बॉलीवुड, क्रिकेट, कारोबार, करियर से जुड़ी तमाम खबरें जो
मंगलवार की हेडलाइंस बनीं. इसमें सबसे पहले बात करते हैं अलगाववादी भगोड़ा अमृपाल सिंह की. मंगलवार देर रात होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़कर भागने की खबर के बाद पुलिस की टीमें अमृतपाल का लगातार पीछा कर रही है. फिलहाल मनैया गांव के खेतों में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन जारी है. 18 मार्च के बाद से पुलिस लगातार अमृतपाल की गिरफ्तारी के कोशिश में. उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को 17 साल बाद कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी है. अतीक समेत 3 लोगों को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके साथ ही एक-एक लाख रुपए का जुर्मान भी भरना होगा. प्रयागरराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को सोमवार शाम करीब 5:30 बजे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- होशियारपुर में छिपा है भगोड़ा अमृतपाल, सर्च ऑपरेशन जारी
मंगलवार देर रात होशियारपुर में पुलिस नाका तोड़कर भागने की खबर के बाद पुलिस की टीमें अमृतपाल का लगातार पीछा कर रही है. फिलहाल मनैया गांव के खेतों में अमृतपाल का सर्च ऑपरेशन जारी है. 18 मार्च के बाद से पुलिस लगातार अमृतपाल की गिरफ्तारी के कोशिश में है. जानकारी के मुताबिक किसी भी वक्त उस पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
पढ़ें पूरी खबर
2- अतीक अहमद को उम्र कैद: अपराध और सियासत से लेकर जेल की सलाखों तक
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को 17 साल बाद कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी है. अतीक समेत 3 लोगों को इस मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके साथ ही एक-एक लाख रुपए का जुर्मान भी भरना होगा. प्रयागरराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए अतीक को सोमवार शाम करीब 5:30 बजे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था.
पढ़ें पूरी खबर Umesh Pal ने चिट्ठी में ऐसा क्या लिखा, जिसने 17 साल बाद प्रयागराज में अतीक का आतंक खत्म किया; पढ़ें वो शब्द अतीक की जान को खतरा, उसको सुरक्षा मुहैया कराइए, मांग पर SC ने कहा- हाई कोर्ट जाओ
3- सावरकर पर बयान से शिवसेना नाराज, शरद पवार ने राहुल गांधी को दी नसीत
राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं. एक तरफ सदस्यता चली गई, दूसरी तरफ विपक्ष सावरकर के बयान को लेकर नाराज है. सोमवार को हुई एक विपक्षी बैठक में उद्धव ठाकरे शामिल ही नहीं हुए. वहीं शरद पवार ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि कांग्रेस को शिवसेना नेताओं से जुड़े भावनात्मक मुद्दों पर बयान से बचना चाहिए.
पढ़ें पूरी खबर या तो माफी मांग लें Rahul Gandhi, नहीं तो करूंगा FIR- सावरकर के पोते रंजीत
4- डोकलाम विवाद में भूटान भी शामिल, PM लोटे शेरिंग ने बढ़ाई भारत की बढ़ी चिंता
भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद को लेकर मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. इसको लेकर अब भूटान के प्रधानमंत्री ने बयान दिया है, जो भारत के लिए चिंता का विषय है. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि ये समस्या हल करने की जिम्मेदारी भारत, चीन और भूटान तीनों की है.
पढ़ें पूरी खबर
5- आवास खाली करने के नोटिस पर भावुक हुए राहुल, बोले- आपका शुक्रगुजार हूं
लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब बंगला खाली करने का नोटिस मिल गया है. वहीं इसको लेकर उन्होंने भावुक जवाब दिया है. राहुल गांधी ने लोकसभा सचिवालय को पत्र लिखकर कहा कि वो निर्देशों का पालन करेंगे.
पढ़ें पूरी खबर राहुल गांधी को बंगले की चिंता नहीं, लोकतंत्र बचाने के लिए 19 पार्टियों का कांग्रेस को समर्थन- जयराम रमेश बंगला खाली करने के बाद कहां रहेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दिया यह जवाब
6- किस आधार पर दी रिहाई? Bilkis Bano Case में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल
बिलकिस बानो रेप मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रिहाई पर सवाल उठाया है. कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से वो डॉक्युमेंट्स मांगे हैं, जिसके आधार पर दोषियों को रिहा किया गया था.
पढ़ें पूरी खबर
7- कैंसर की दवा भी जानलेवा, बैक्टीरिया मिलने से प्रोडक्शन बंद, लैब को नोटिस
हैदराबाद में एक कंपनी की कैंसर की दवा में जानलेवा बैक्टीरिया मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बात का दावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किया है. लेबनान और यमन ने सेलोन लैब्स की कैंसर की दवा को बैन कर दिया है. कैंसर की इस दवा के एक बैच में स्यूडोमोनास नाम का जानलेवा बैक्टीरिया मिला था.
पढ़ें पूरी खबर
8- धोनी ने लगाया खतरनाक सिक्स, IPL से पहले दूसरी टीमों की बढ़ी टेंशन
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल खेलते हैं. इसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. 31 मार्च को आईपीएल-2023 की शुरुआत हो रही है. बड़ी बात ये है कि इसका पहला मैच चेन्नई का है जिसमें उसका सामना गुजरात टाइटंस से होगा. हालांकि इससे पहले एक वीडियो में धोनी अपने बल्ले की धार तेज कर रहे हैं.
पढ़ें पूरी खबर
9- फिल्म इंडस्ट्री में Allu Arjun के 20 साल, क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने किया रिएक्ट
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के बहुत पुराने अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगों का खूब मनोरंजन किया है. वहीं अब उनकी जर्नी के 20 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं अल्लू अर्जुन का स्टारडम सिर्फ साउथ तक ही नहीं है बल्कि अब उनकी पहचान और फैंस पूरी दुनिया में हैं.
पढ़ें पूरी खबर
10- रूस ने यूक्रेन के खिलाफ उतारा सुखोई-35, मुकाबला करना मुश्किल
यूक्रेन में जारी जंग में रूस ने यूक्रेनी खतरो को भांप कर अब अपना सबसे खतरनाक फाइटर जेट जंग में उतार दिया है. रूस ने एस यू- 35 फाइटर जेट को यूक्रेन के आसमान में लहराया है. बता दें कि यूक्रेन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. यूक्रेन ने कहा कि सुखोई एस यू- 35 फाइटर जेट्स का मुकाबला करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. आपको मालूम हो कि सुखोई एस यू- 35 फाइटर जेट्स की लंबाई 71.10 फीट और उंचाई 19.4 फीट होती है. जिससे यह जब दुश्मन के क्षेत्र में उड़ता है तो पूरे एरिया को तहस नहस कर देता है.
पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें:
Alto, Honda City, Altroz 4 दिन बाद बंद हो जाएंगी ये 17 कारें, देखें लिस्ट 400 तारीखों के बाद आतंक के आका अतीक अहमद पर कौन सी धारा पड़ी भारी? फैसले की कॉपी में क्या क्या फंसा है Sahara में पैसा? आई ये बड़ी खबर, SEBI ने कंपनी से वसूले 6.57 करोड़ जगदीप धनखड़ और किरेन रिजिजू पर हो सख्त कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट से बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की मांग UGC NET Result 2023: जल्द आएगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक