हिंदी के वरिष्ठ कथाकार और आलोचक डॉ विजयमोहन सिंह की स्मृति में हर साल दिया जाने वाला युवा कथा सम्मान पुरस्कार इस बार युवा कथाकार चंदन पांडेय को दिया गया. दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार की शाम उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया. चंदन के दोनों उपन्यास वैधानिक गल्प और कीर्तिगान ने देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जबकि उनके तीन कहानी संग्रहों भूलना, इश्कफरेब और जंक्शन ने भी खासी चर्चा बटोरी है. स्मृतिशेष विजयमोहन सिंह की पत्नी आशा लता सिंह, पुत्र वर्तुल सिंह और अतिथियों के हाथों सम्मान ग्रहण करने के बाद चंदन पांडेय ने ट्रस्ट का शुक्रिया अदा किया. अपनी किशोरावस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने याद किया कि कैसे 1998-99 के दौर में उन्होंने पहली बार इंडिया टुडे वार्षिकी में पहली बार डॉ विजयमोहन सिंह की कहानी 'शेरपुर 18 मील' पढ़ी थी और फिर उन्हें पढ़ते-पढ़ते उनके लेखन के मुरीद हो गए. आज सम्मान के तौर पर उनके नाम के साथ उनका नाम जुड़ना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उनके उपन्यासों पर समीक्षात्मक टिप्पणी करते हुए युवा आलोचक अरुणेश शुक्ल ने कहा कि चंदन की विशेषता है कि वो लोगों का दर्द लिखते हुए खुद 'लोग' हो जाते हैं. कहानी या उपन्यासों के पात्रों को आत्मसात करते हुए उनके दर्द, उनकी भावनाओं का अनुभव करते हैं और फिर उसे कागज पर उतारते हैं. शायद इसलिए वो यथार्थ को दर्ज कर पाते हैं. यहां देखें वीडियो:
"जितनी भी शिकार गाथाएं हैं, वो शिकारियों ने लिखी है. अगर शेरों को इतिहास लिखने का मौका मिलता तो क्या इतिहास वही होता, जो हम पढ़ते आए हैं?"
उन्होंने कुछ घटनाओं का उदाहरण देते हुए हालिया परिदृश्य में सरकारी मशीनरियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया और कार्रवाइयों की आलोचना भी की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चंदन पांडेय को सम्मान दिए जाने पर कहा कि चंदन जैसे प्रतिभाशाली कथाकारों का जुड़ना एक तरह से ट्रस्ट के लिए भी सम्मान की बात है.
"इतिहास में नाम और तारीखों के अलावा कुछ भी सच नहीं है, जबकि साहित्य में नाम और तारीखों के अलावा सबकुछ सच है." उन्होंने कहा कि जो इस सत्य को नहीं समझते, वो जीवन को नहीं समझ पाएंगे."
डॉ विजयमोहन सिंह स्मृति ट्रस्ट और रजा फाउंडेशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम का संचालन अविचल गौतम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वर्तुल सिंह ने किया. कार्यक्रम में साहित्य और कला क्षेत्र के विद्वानों के अलावा लेखिका वंदना राग, स्मिता सिंह, अतुल चौरसिया, डॉ मेघा दत्त और अन्य कई लोग मौजूद रहे.
निर्णायक मंडल में शामिल प्रसिद्ध कवि और आलोचक सदानंद शाही, लेखक वैभव सिंह और चर्चित युवा कथाकार व कवि हुस्न तबस्सुम निहां ने चंदन पांडेय की रचनाओं और साहित्य में उनकी मजबूत दखल के आधार पर इस सम्मान के लिए उनके नाम का चयन किया. साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों के उद्देश्य से 2015 में डॉ विजयमोहन सिंह स्मृति ट्रस्ट की नींव रखी गई थी. तब से हर साल हिंदी आलोचना और कथा साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट युवा प्रतिभा को यह सम्मान दिया जाता रहा है.डॉ विजयमोहन सिंह स्मृति युवा कथा सम्मान कथाकार चंदन पांडेय @chandanpandey को दिया गया। कीर्तिगान और वैधानिक गल्प उनके चर्चित उपन्यास रहे हैं। pic.twitter.com/9a7KBmtvDz
— Nilesh Kumar (@NileshBihari1) March 22, 2023
इतिहास कभी निरपेक्ष नहीं हो सकता: विभूति नारायण राय
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हिंदी कथा साहित्य में इतिहासबोध विषय पर एक जरूरी परिचर्चा भी आयोजित की गई. मुख्य वक्ता के तौर पर चर्चित कथाकार और उपन्यासकार विभूति नारायण राय ने कहा कि इतिहास केवल वो नहीं है, जो हम टेक्स्ट बुक में टेक्स्ट के रूप में पढ़ते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास कभी न्यूट्रल नहीं हो सकता. हर दौर के लेखकों ने अपने अनुसार लिखा. अफ्रीका की एक कहावत का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा,"जितनी भी शिकार गाथाएं हैं, वो शिकारियों ने लिखी है. अगर शेरों को इतिहास लिखने का मौका मिलता तो क्या इतिहास वही होता, जो हम पढ़ते आए हैं?"
उन्होंने कुछ घटनाओं का उदाहरण देते हुए हालिया परिदृश्य में सरकारी मशीनरियों की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया और कार्रवाइयों की आलोचना भी की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने चंदन पांडेय को सम्मान दिए जाने पर कहा कि चंदन जैसे प्रतिभाशाली कथाकारों का जुड़ना एक तरह से ट्रस्ट के लिए भी सम्मान की बात है.
इतिहास का असल बोध साहित्यकारों को: सुधीर चंद्र
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध चिंतक, इतिहासकार और साहित्यकार सुधीर चंद्र ने कहा कि इतिहास का असल बोध इतिहासकारों को नहीं, बल्कि साहित्यकारों को होता है. इतिहासकार मानते हैं कि वो जो समझते हैं, वो ही सच है. वो समझते हैं कि सच यथार्थ में है, जबकि सच तो यथार्थ से परे होता है. हडसन को कोट करते हुए सुधीर चंद्र ने कहा,"इतिहास में नाम और तारीखों के अलावा कुछ भी सच नहीं है, जबकि साहित्य में नाम और तारीखों के अलावा सबकुछ सच है." उन्होंने कहा कि जो इस सत्य को नहीं समझते, वो जीवन को नहीं समझ पाएंगे."
डॉ विजयमोहन सिंह स्मृति ट्रस्ट और रजा फाउंडेशन के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम का संचालन अविचल गौतम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वर्तुल सिंह ने किया. कार्यक्रम में साहित्य और कला क्षेत्र के विद्वानों के अलावा लेखिका वंदना राग, स्मिता सिंह, अतुल चौरसिया, डॉ मेघा दत्त और अन्य कई लोग मौजूद रहे.