कर्नाटक में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे मदल प्रशांत को 40 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ने के लिए व्यवसायी ने अपने स्मार्ट वॉच में स्पाई कैमरा फिट किया था. जिसके जरिए व्यवसायी ने विधायक के बेटे के साथ घूस को लेकर हुई पूरी बातचीत को रिकॉर्ड किया था. मामले में दर्ज प्राथमिकी में इस बात का जिक्र किया गया है. प्रशांत को कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने 2 मार्च को 40 लाख रुपए का रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था.
इंडियन एक्सप्रेस ने मामले में दर्ज FIR का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्यवसायी श्रेयस कश्यप को कथित तौर उसके फर्म केमिक्सिल कॉर्पोरेशन और एक सहयोगी फर्म डेलिसिया कॉरपोरेशन से कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) को तेल की आपूर्ति का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए कथित तौर पर 1.2 करोड़ रुपए रिश्वत देने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें- MLA के दफ्तर से 2 करोड़ तो बेटे से 6 करोड़ जब्त, पढ़ें कर्नाटक रिश्वत कांड की पूरी कहानी
घर और ऑफिस से करीब 8 करोड़ बरामद
रिश्वतखोरी के इस मामले में लोकायुक्त की टीम ने प्रशांत को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन, विधायक और KSDL के अध्यक्ष विरुपक्षप्पा के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक विधायक विरुपक्षप्पा को मुख्य आरोपी बताया गया है. 2 और 3 मार्च को लोकायुक्त की छापेमारी में प्रशांत के निजी ऑफिस से 2 करोड़ रुपए और मदल विरुपक्षप्पा के निवास से 6,10,30,000 रुपए जब्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें- ‘आजादी से पहले 70% आबादी शिक्षित थी, अब सिर्फ 17%…’ भागवत बोले- देश में शिक्षा अब दुर्लभ
ऑफिस में जाने से पहले सब कुछ होता था जमा
प्राथमिकी के अनुसार व्यवसायी कश्यप और उसके सहयोगी एस मूर्ति और प्रशांत के बीच कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए 81 लाख रुपए में डील पक्की हुई थी. रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 40 लाख रुपए देने थे. सूत्रों की मानें तो विधायक बेटे को रंगेहाथ पकड़े के लिए स्मार्ट वॉच में स्पाई कैमरा ही एक रास्ता बचा था. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रशांत के ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रहती थी. जब भी कोई उससे मिलने जाता था तो उसके मोबाइल फोन और अन्य चीजों को बाहर ही जमा करवा लिया जाता था.