केरल के गोल्ड स्मगलिंग और लाइफ मिशन केस में बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा खुद केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने किया. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक लाइव में कई सनसनीखेज दावे किये. स्वप्ना ने आरोप लगाते हुए कहा कि केस में सुलह करने और केरल से बाहर जाने के लिए सीपीएम ने उन्हें 30 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने कहा कि यह पेशकश किसी दूसरे व्यक्ति से कराई गई थी. इसके अलावा फेसबुक लाइव में उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर वह नहीं मानती हैं तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.
स्वप्ना ने फेसबुक लाइव में कहा कि एक शख्स विजय पिल्लनई ने इंटरव्यू के बहाने उनसे संपर्क किया था. उसने खुद को कुन्नुर का रहने वाला बताया था. उसी ने 30 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. दरअसल कोच्चि में यूएई कॉन्सुलेट की पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश 2020 के केरल गोल्ड स्मगलिंग और लाइफ मिशन केस की मुख्य आरोपी हैं. वह इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ भी कई बार बयान दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: ये देश का अपमान, Mic Off वाले बयान पर उपराष्ट्रपति ने की राहुल गांधी की खिंचाई
कर्नाटक गृह विभाग में शिकायत दर्ज
अब एक बार फिर स्वप्ना सुरेश ने कर्नाटक गृह विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया कि विजय पिल्लई ने सीएम विजयन और उनके परिवार के खिलाफ लगाए आरोपों को वापस लेने की बात उनसे की थी. साथ ही इसके लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी. इसके साथ ही उन्हें धमकी भी दी गई थी कि अगर वह उनकी बात को नहीं मानती हैं तो उन्हें जेल जाने को तैयार रहना चाहिए. साथ ही स्वप्ना ने सीपीएम के सचिव एमवी गोविंदन पर भी विजय के माध्यम से धमकाने का आरोप लगाया.
फेसबुक लाइव में लगाया आरोप
स्वप्ना ने गुरुवार को फेसबुक लाइव में कहा कि वो लोग चाहते हैं कि मैं केरल छोड़ दूं. उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कहा है कि किसी भी राज्य में मुझे मदद दी जाएगी, फ्लैट भी देने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि बदले में वह लोग सीएम, उनकी पत्नी, बेटे, बेटी और उनके प्राइवेट सेक्रटरी को लेकर मेरे पास जो भी डीटेल हैं, उन्हें दे दूं.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrest: CBI के बाद ED ने क्यों किया सिसोदिया को अरेस्ट, जानें पूरी डिटेल
डुप्लिकेट पासपोर्ट की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि मुझे धमकी भी दी गई है कि अगर मैं इस बात को नहीं मानती हूं तो वह लोग मुझे खत्म कर देंगे. इतना ही नहीं स्वप्ना ने कहा कि उन्होंने देश छोड़ने के लिए एक महीने के भीतर डुप्लिकेट पासपोर्ट की व्यवस्था करने की भी बात कही थी. स्वप्ना सुरेश ने बताया कि विजय पिल्लई ने सोचने के लिए उन्हें दो दिन का समय दिया था.
एनआईए, ईडी और कस्टम डिपार्टमेंट की जांच
दरअसल केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में एनआईए, ईडी और कस्टम डिपार्टमेंट सबकी जांच अलग-अलग चल रही है. 5 जुलाई 2020 को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर यूएई कॉन्सुलेट के डिप्लोमैटिक बैगेज में 15 करोड़ मूल्य का सोना बरामद हुआ था. कांग्रेस और बीजेपी का आरोप है कि सीएम विजयन सत्ता की ताकत के जरिए जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रक्त दान नहीं कर सकते ट्रांसजेंडर-सेक्स वर्कर, केंद्र ने SC में बताया क्यों सही है ये फैसला