नई दिल्ली. दिल्ली में गुरुवार को भारत की प्रेसिडेंसी में जी20 देशों के विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की. इस दौरान भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने मीटिंग पूरी होने के बाद कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से जी20 मेंबर्स के बीच किसी तरह की सहमति नहीं बन सकी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि जी20 मीटिंग के दौरान सभी सदस्य देशों के साथ-साथ 13 गेस्ट सदस्य भी शामिल रहे हैं.
गुरुवार को आयोजित की गई जी20 के दौरान एफएमएम में कुल मिलाकर 27 देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. जयशंकर ने इस दौरान कहा कि, ‘जी20 प्रेसिडेंसी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी जी20 विदेश मंत्रियों की मीटिंग हुई है. भविष्य के युद्धों और आतंकवाद को रोकने के मामले में बहुपक्षवाद आज संकट में है.’
एस जयशंकर ने जी20 सदस्य देशों के बीच आम सहमति की कमी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अधिकारियों ने बातचीत की, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे मुद्दे थे जिन पर सदस्यों की सहमति थी, जैसे बहुपक्षवाद, लैंगिक मुद्दे, आतंकवाद का मुकाबला, नशीले पदार्थों का विरोध.’
जयशंकर ने कहा, ‘आउटकम डॉक्यूमेंट में ग्लोबल साउथ से संबंधित अधिकांश मुद्दों पर सहमति व्यक्त की गई थी.’ हालांकि बाद में जयशंकर ने कहा, ‘यूक्रेन संघर्ष से संबंधित मुद्दे थे. मीटिंग के बाद कोई जॉइंट कम्यून नहीं दिया गया बल्कि बाद में एक चेयर समरी (मीटिंग सारांश) जारी की गई थी. उन्होंने आगे कहा, ‘चल रहे संघर्ष के कारण हम सभी को एक ही टेबल पर नहीं ला सके.’
जयशंकर ने की चीनी विदेश मंत्री से बात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ हुई बैठक में कहा कि भारत-चीन के बीच संबंध असामान्य हैं. बैठक में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की चुनौतियों, खास तौर से सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और स्थिरता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा हुई.
जी-20 के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर जयशंकर और किन की यह पहली मुलाकात है. पूर्वी लद्दाख में 34 महीने से अधिक समय से जारी सीमा विवाद के बीच बैठक हुई. किन दिसंबर में चीन के विदेश मंत्री बने थे, और उन्होंने वांग यी की जगह ली थी.
जयशंकर ने पत्रकारों से कहा, उनके विदेश मंत्री बनने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. हमने एक-दूसरे से करीब 45 मिनट चर्चा की और मोटे तौर पर यह चर्चा हमारे संबंधों की वर्तमान स्थिति के बारे में थी, जिसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोगों ने सुना होगा कि वह (संबंध) असामान्य है.
भाषा इनपुट के साथ.