राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य में 19 नए जिलों की घोषणा की. इसके साथ ही राज्य में कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है. 19 जिलों के साथ-साथ सीएम गहलोत ने तीन नए संभाग बनाए जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इन नये जिलों से राज्य की प्रगति दोगुनी होगी. राज्य में नए जिलों की घोषणा पर बीजेपी ने हमला बोली है. भारतीय जनता पार्टी की नेती व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे पर्सनल और पॉलिटिकल इंटरेस्ट करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान के आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया. यह भी पढ़ें- राजस्थान बना 50 जिलों वाला राज्य, CM गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा
50 जिलों का हुआ राजस्थान
मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, 'राजस्थान अब 50 जिलों का हो गया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एवं बड़े क्षेत्रफल की वजह से सरकार व आमजन को नए जिलों की आवश्यकता महसूस हो रही थी. एक बड़ा कदम उठा कर कांग्रेस सरकार ने आज 19 नए जिले बनाए हैं. प्रगति की गति अब दोगुनी होगी.' गहलोत ने कहा कि लोगों की मांग पर उन्होंने एक हाई लेवल कमेटी का गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्होंने नए जिलों की घोषणा की.50 जिलों का हुआ राजस्थान
बढ़ती जनसंख्या एवं बड़े क्षेत्रफल की वजह से सरकार व आमजन को नए जिलों की आवश्यकता महसूस हो रही थी। एक बड़ा कदम उठा कर कांग्रेस सरकार ने आज 19 नए जिले बनाए हैं। प्रगति की गति अब दोगुनी होगी।#बचत_राहत_बढ़त pic.twitter.com/tOFOO5aicK — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 17, 2023
जनता को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
राज्य में नए जिलों की घोषणा को बीजेपी ने पर्सनल और पॉलिटिकल इंटरेस्ट करार दिया. बीजेपी नेता व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है. इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है, जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा.नये ज़िले बनाए जाने की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। जिस कारण नये ज़िले बनने से होने वाली सुगमता के बजाय जनता को प्रशासनिक जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। #Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 17, 2023