Todays News Bulletin: दोस्तों, गुड मॉर्निंग, नमस्ते, आदाब! टीवी9 भारतवर्ष के इस खास बुलेटिन में आपका स्वागत है. आशा करते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ हो. दिनभर की आपाधापी में कई बार ऐसा होता है कि आपसे देश और दुनिया की महत्वपूर्व खबरें छूट जाती हैं. ऐसे में हम आपको सुबह-सुबह उन तमाम बड़ी खबरों से रू-ब-रू कराएंगे जो सोमवार की सुर्खियां बनीं. सबसे पहले बात करते हैं तुर्की-सीरिया में भयानक भूकंप की. तुर्की और सीरिया के कई शहरों में सोमवार तड़के आए तीन अलग अलग तीव्रता वाले भीषण भूकंप ने देशों में तबाही मचा दी.
भूकंप से अब तक 3600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि कई हजार घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और यह आगे भी बढ़ता सकता है. वहीं, सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि महामारी और युद्ध के बावजूद भारत एक ग्लोबल ब्राइट स्पॉट रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लिए अगले पांच साल नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और अमोनिया सहित ऊर्जा के नए अवतारों के उत्पादन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं.
वहीं, पुरानी पेंशन स्कीम पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दो टूक कहा. सरकार ने कहा है कि नियम के मुताबिक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे NPS में जमा किया गया पुराना पैसा राज्यों को वापस दिया जा सके. असम में बालविवाह पर सख्ती से बवाल जारी है. कोई आत्महत्या कर रहा है तो कोई कुछ. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच बड़ी टिप्पणी की. राफेल डील पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि अब सामने सच आ रहा है. वहीं, तेलंगाना सरकार ने सोमवार को 2.90 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया.
वहीं, सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली मेयर का चुनाव टल गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी गुस्से में आ गई. पार्टी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. उधर, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग ने सरकारी बसों के सफर को मंहगा कर दिया है. इसके अलावा सोमवार को लड़ाकू विमान तेजस ने INS विक्रांत पर सफल लैंडिंग की. वहीं, केरल में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया. यहां शख्स ने तीन दिनों तक लिव इन पार्टनर का शव घर में रखा. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-
1. तुर्की-सीरिया में भूकंप से तबाही, अब तक 3600 मौतें
दक्षिण पूर्वी तुर्की और उत्तरी सीरिया के कई शहरों में सोमवार तड़के भीषण भूकंप आ गया जिसकी वजह से यहां कई इमारतें ढह गईं और बड़ी संख्या में जान-माल की हानि हुई है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. यह भूकंप इतना भीषण था कि लोगों को कुछ भी सोचने समझने का मौका नहीं मिल पाया. इस भूकंप से अबतक 3600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस तबाही में मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. पढ़ें पूरी खबर.
2. महामारी-युद्ध के बाद भी भारत ग्लोबल ब्राइट स्पॉट- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक 2023 कार्यक्रम में इंडियन ऑयल द्वारा विकसित सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए अगले पांच साल नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और अमोनिया सहित ऊर्जा के नए अवतारों के उत्पादन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. पीएम ने कहा कि महामारी और युद्ध के बावजूद भारत एक ग्लोबल ब्राइट स्पॉट रहा है. पढ़ें पूरी खबर
3. पुरानी पेंशन स्कीम पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय की दो टूक
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने संसद में ये बताया है कि देश में पांच राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम यानी OPS बहाल किया जा रहा है. ये राज्य हैं छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश. यहां की राज्य सरकारों ने यह जानकारी केंद्र सरकार और PFRDA से साझा की है कि वो अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम यानि (ops) लागू कर रहे हैं. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसे यह कहते हुए सिरे से खारिज कर दिया है कि पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) 2013 और PFRDA regulation 2015 के नियम के मुताबिक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे NPS में जमा किया गया पुराना पैसा राज्यों को वापस दिया जा सके. पढ़ें पूरी खबर
4. हेट स्पीच SC की बड़ी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने एक घटना की डेढ़ साल बाद एफआईआर दर्ज करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जताई है. साथ ही कोर्ट ने सरकार से प्रश्न किया है कि जब घटना जुलाई 2021 की है तो एफआईआर जनवरी 2023 में क्यों हुई? इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से दो हफ्ते में हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने इस मामले एफआईआर का ब्योरा और आरोपियों की जानकारी मांगी है. कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि आरोपियों को कब बेल दी गई. इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा, क्या आप स्वीकार नहीं करेंगे कि ये हेट क्राइम है और आप इसे कारपेट के नीचे दबा देंगे? पढ़ें पूरी खबर
5. बालविवाह पर सख्ती से असम में बवाल
असम में बालविवाह के खिलाफ राज्य सरकार का सख्त रवैये की वजह से राज्य में माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है. इससे पहले मुस्लिम संगठन इस फैसले का कड़े शब्दों में विरोध कर चुके हैं. लेकिन सोमवार को इसकी वजह से एक नाबालिग लड़की ने सुसाइड कर लिया. वहीं एक अन्य लड़की ने पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी जान देने की बात कही है. ऐसे में प्रशासन की इस सख्ती पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वह बालविवाह को रोकने के लिए राज्य में सख्त कदम उठाने जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने करीब 4 हजार केस दर्ज किए हैं. पढ़ें पूरी खबर
6. राफेल डील पर PM मोदी का विपक्ष पर वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां पर बेंगलुरू से करीब 70 किलोमीटर दूर तुमाकुरु शहर में देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मेनुफेक्चरिंग फेसिलिटी का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष उन पर राफेल फाइटर जेट डील से अनिल अंबानी के रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने और राज्य के एरोस्पेस मेजर हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) की नुकसान पहुंचाने के आरोप लगा रहे हैं. इस पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर
7. तेजस ने INS विक्रांत पर की सफल लैंडिंग
एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत ने एक और माइलस्टोन क्रॉस किया है. आईएनएस विक्रांत पर पहली बार एक फिक्स विंग एयरक्राफ्ट ने लैंडिंग की है. भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस का नौसेना के लिए डिजाइन किया गया वर्जन समुद्री परीक्षणों के हिस्से के रूप में INS विक्रांत पर सफलतापूर्वक लैंड किया गया है. इस बात की जानकारी इंडियन नेवी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. इंडियन नेवी ने अपने पोस्ट में भारत की आत्मनिर्भरता की ओर इसे एक बड़ा कदम बताया है. पढ़ें पूरी खबर
8. नेपाल के पोखरा में इस वजह से हुआ था विमान हादसा
नेपाल के पोखरा में पिछले महीने हुए विमान हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. शुरुआती जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान के इंजन में खराबी के चलते यह हादसा हुआ. इस हादसे में पांच भारतीय समेत सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी. नेपाल में पिछले 30 साल में यह सबसे भयानक विमान हादसा था. पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले यह हादसा हुआ था. इसके बाद दुर्घटना की जांच के लिए एक जांच समिति बनाई गई थी. समिति ने रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है. समिति ने कहा कि विमान के इंजन में खराबी थी, इसलिए यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर
9. तेलंगाना ने 2.90 लाख करोड़ रुपए का बजट किया पेश
तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 2,90,396 करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांक्षी दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस योजना के तहत हर एक लाभार्थी को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है. इससे लाभार्थी अपनी पसंद का कारोबार करने को स्वतंत्र है. बजट में अनुसूचित जाति के लिए विशेष विकास कोष के रूप में 36,750 करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
10. केरल में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला
केरल से श्रद्धा हत्याकांड जैसा खौफनाक मामला सामने आया है. 38 साल के एक शख्स ने पहले अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी फिर उसके शव के साथ तीन दिनों तक घर में ही रहा. इसके बाद तिरुवनंतपुरम से मुंबई भागने का प्लान बना रहा था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. मामला कासरगोड में बडियाडका का है. आरोपी की पहचान 38 साल के एंटो सेबस्टियन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उसने अपनी लिवइन पार्टनर नीतु कृष्णन की हत्या 27 जनवरी को की थी. उसके बाद वो 30 जनवरी तक शव के साथ घर में ही रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर