Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों, सुबह-सुबह सर्द हवा और गर्म चाय की चुस्की के साथ आइए जानते हैं सोमवार की उन खबरों के बारे में जो न केवल न्यूज हेडलाइन बनीं बल्कि उन खबरों ने देश के साथ दुनिया का भी ध्यान अपनी ओर खींचा. इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं अडानी-हिंडनबर्ग मामले की. इसमें दायर जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सोमवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान बाजार नियामक SEBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट देंगे. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह खुली अदालत में रिपोर्ट नही दे सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को विमंस प्रीमियर लीग (WPL-2023) के लिए नीलामी आयोजित की जो तकरीबन छह घंटे तक चली. मुंबई में हुई इस नीलामी में उम्मीद थी कि खिलाड़ियों में पर जमकर पैसा बरसेगा और देखा जाए तो ये हुआ भी है. फ्रेंचाइजियों के पास जितना पर्स था उसके हिसाब से सभी ने अपनी पसंद की खिलाड़ियों पर काफी पैसा लुटाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को एयरो इंडिया-2023 का उद्घाटन कर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एयरो इंडिया की थीम जमीन से लेकर आसमान तक, हर तरफ नजर आ रही है. दुनिया के विभिन्न देशों की सहभागिता एयर इंडिया के पोटेंशियल को और बढ़ाने में मदद करेगी. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- हनुमान जी की शक्ति और टेक्नोलॉजी की सुपरपावर
Aero India 2023: एशिया के सबसे बड़े एयरो शो Aero India 2023 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन कर दिया है. बेंगलुरु में इसके 14वें एडिशन की शुरुआत हो गई है. एयरो शो का उद्देश्य एयर डिफेंस सेक्टर में देसी टेक्नोलॉजी और Made in India को प्रोमोट करना है. पांच दिन तक चलने वाले Aero India 2023 में कई Made in India एयरक्रॉफ्ट्स और दूसरे मॉडल्स डिस्प्ले किए गए हैं. यहां देसी टेक्नोलॉजी से लैस 5th जेनरेशन एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट, LCA Mark 2, नेवल ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर जेट भी मौजूद हैं. ये सभी फ्यूचरिस्टिक एयरक्रॉफ्ट्स हैं जो आने वाले समय में इंडियन डिफेंस सेक्टर को मजबूत करेंगे. पढ़े पूरी खबर
2- Aero India 2023 में दिखी ताकत, चौंक गए Pak-China, पीएम ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एयरो इंडिया-2023 का उद्घाटन कर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, एयरो इंडिया की थीम जमीन से लेकर आसमान तक, हर तरफ नजर आ रही है. दुनिया के विभिन्न देशों की सहभागिता एयर इंडिया के पोटेंशियल को और बढ़ाने में मदद करेगी. पढ़ें पूरी खबर
3- क्या जिंदा है प्रभाकरण? सनसनीखेज दावा करने वाले नेदुमारन की पूरी कहानी
तमिलनाडु के पूर्व कांग्रेसी नेता और विश्व तमिल महासंघ के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन (Pazha Nedumaran) ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि प्रभाकरण जिंदा है. ये वही प्रभाकरण है, जो लिट्टे चीफ के तौर पर कुख्यात रहा. उसने दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बनाया और भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा. श्रीलंका सरकार ने 18 मई 2009 को उसे मृत घोषित किया था. पढ़ें पूरी खबर
4-WPL Auction: कितना खर्च, कितने खिलाड़ी, किस पर सबसे ऊंची बोली
IPL के बाद WPL ने भी इतिहास बना दिया. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नये टूर्नामेंट, महिला प्रीमियर लीग (WPL) में सोमवार 13 फरवरी को पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी हुई और इसमें जमकर खरीदारी हुई. पांच फ्रेंचाइजियों के साथ शुरू रहे इस नये-नवेले टूर्नामेंट की पहली ऑक्शन में कुछ रिकॉर्ड बने और कुछ चौंकाने वाले फैसले भी हुए. कुल मिलाकर कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली, जिसमें से कुछ करोड़पति बनीं, तो कुछ पहली बार दुनिया के सामने अपना नाम बनाने में सफल रहीं. पढ़ें पूरी खबर
5- WPL: वो 20 खिलाड़ी, जो एक दिन में बनी करोड़पति, 10 भारतीय भी शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को विमंस प्रीमियर लीग (WPL-2023) के लिए नीलामी आयोजित की जो तकरीबन छह घंटे तक चली. मुंबई में हुई इस नीलामी में उम्मीद थी कि खिलाड़ियों में पर जमकर पैसा बरसेगा और देखा जाए तो ये हुआ भी है. फ्रेंचाइजियों के पास जितना पर्स था उसके हिसाब से सभी ने अपनी पसंद की खिलाड़ियों पर काफी पैसा लुटाया. कई खिलाड़ी करोड़पति बनने में सफल रही. इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी बिकी और 59,50,000 रुपये खत्म हुए.कुल बिकी खिलाड़ियों में से 30 विदेशी खिलाड़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर
6- अडानी मामला: सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट देगी SEBI, शुक्रवार तक बनेगी कमेटी
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में दायर जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सोमवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान बाजार नियामक SEBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट देंगे. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह खुली अदालत में रिपोर्ट नही दे सकते हैं. वहीं केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि केंद्र सरकार अडानी हिंडनबर्ग मामले में कमेटी बनाने को तैयार हैं. नियामक तंत्र को मजबूत करने को लेकर विशेषज्ञ समिति स्थापित करने के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जाने वालीइस कमेटी में कौन कौन शामिल होंगे, इसको लेकर केंद्र सरकार से गुरुवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर
7- आजम खान और बेटे अब्दुल्ला दोषी करार, कोर्ट ने सुनाया फैसला
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोषी करार पाए गए हैं. सड़क जाम करने के मामले में मुरादाबाद की MP-MLA कोर्ट ने आजम खान को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उन्हें साल 2008 के एक मामले में दोषी करार दिया है. मुरादाबाद में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत उनके कई समर्थकों ने गाड़ी चेक करने के खिलाफ छजलैट थाने के खिलाफ धरना दिया था. इस दौरान सपा समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया था. सपा नेता आजम खान समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इन सभी पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा था. पढ़ें पूरी खबर
8- गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी का निधन, आमिर खान की फिल्म में आईं थीं नजर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. अपने जमाने के बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममकार और एक्टर रहे गुरु दत्त की बहन का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो एक जानी-मानी पेंटर थीं. उनकी मौत की खबर की जानकारी जहांगीर निकोलसन आर्ट फॉउंडेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुई दी है. पढ़ें पूरी खबर
9- औरंगाबाद में CM पर फेंकी गई कुर्सी, बाल-बाल बचे नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद में कुर्सी फेंकी गई है. समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद के कंचनपुर में सीएम के ऊपर आक्रोशित लोगों ने कुर्सी फेंकी जो उनके चेहरे के ठीक सामने से गुजरा. इसके बाद सीएम को घेरे में लिए हुए सुरक्षाकर्मियों ने बचाया. दरअसल स्थानीय लोग बिहार के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहना चाह रहे थे लेकिन सीएम को उनसे मिलने नहीं दिया गया. पढ़ें पूरी खबर
10- राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द, प्लेन को नहीं मिली लैंड करने की अनुमति
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केरल के वायनाड से प्रयागराज का दौरा रद्द कर दिया गया है. वहीं अब इस दौरे के रद्द होने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन वायनाड से उड़ान भरा था, लेकिन उसको वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर उतरने की अनुमति ही नहीं दी गई. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से घबरा गई है. पढ़ें पूरी खबर
11-सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती हुए बाबुल सुप्रियो, जानें अब कैसा है हाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य के बीमार मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द और अत्यधिक पसीने की शिकायत के साथ रविवार शाम दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है, बाबुल वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें निगरानी में रखा गया है. अस्पताल से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में, बाबुल सुप्रिया का हृदय रोग विशेषज्ञ सरोज मंडल और चिकित्सक सप्तर्षि बसु के अधीन इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. पढ़ें पूरी खबर