दिल्ली-एनसीआर को ठंड लगभग विदा हो चुकी है. हालांकि हवा की वजह से तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं आज (शनिवार) हवाएं चलनी फिर शुरू होंगी. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं 12 फरवरी को एक बार फिर तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह धूप खिलने के साथ ही आसमान साफ रहा.
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा साफ
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा. साथ ही शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े आठ बजे 179 दर्ज किया गया था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण भूस्खलन, राजमार्ग बंद
रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग, पंथियाल, कैफेटेरिया मोड़ और दलवास क्षेत्रों में भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया, जिस पर 200 से अधिक वाहन मार्ग में कई स्थानों पर फंसे रहे. उन्होंने कहा कि पत्थर गिरने से पंथियाल इलाके में यातायात सुगम बनाने के लिए बनाई गई लोहे की सुरंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि भूस्खलन का मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)